Home News Business

फेसिलिटी भूमि को अवैध तरीके से बेचने पर केस

Banswara
फेसिलिटी भूमि को अवैध तरीके से बेचने पर केस
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| नगर परिषद की फेसिलिटी भूमि को अवैध तरीके से बेचने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने झूपेल के लक्ष्मण निनामा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। नगर परिषद आयुक्त की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया कि लक्ष्मण की राजस्व भूमि बारी सियातलाई में है। जिसकी आवासीय भूमि प्रयोजनार्थ आवेदन करने पर प्लान को अनुमोदित कर रुपांतरित किया है। 7 जुलाई, 2014 को नगर परिषद की ओर से स्वीकृत प्लान के मुताबिक भूखंड संख्या 17 व 8 के उत्तर दिशा में फेसिलिटी लैंड के लिए आरक्षित की गई है। इस आरक्षित भूमि को अवैध रूप से रजिस्टर्ड दस्तावेज के जरिये 3 जून, 2024 को विक्रय किया गया है। फेसिलिटी भूमि को बेचना गैर कानूनी है। रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शेयर करे

More news

Search
×