सवा 3 बीघा खेत, तो किसान जा सकते हैं विदेश:नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम में संशोधन; जानिये क्या हैं नए प्रावधान

राजस्थान सरकार 100 किसानों को नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम के तहत खेती के नवाचार जानने और सीखने के लिए विदेश भेजेगी। इसके लिए किसान ऑनलाइन अप्लाई कर रहे हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 सितंबर है।
सरकार ने इसके लिए आवेदन करने वाले किसानों की पात्रता में कुछ ढील दी है। नए प्रावधान के जरिए अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला किसानों को छूट दी गई है। आवेदन करने वाले किसानों के लिए न्यूनतम पात्रता एक हेक्टेयर जमीन पर खेती रखी गई थी। अब अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व महिला किसानों के लिए इसे 0.5 हेक्टेयर यानी सवा तीन बीघा कर दिया गया है।
किसानों के लिए अधिकतम आयु सीमा भी बढ़ाकर 55 साल कर दी गई है। किसी युवा किसान के खेत का भू-स्वामी पिता है तो उस पर विचार किया जाएगा और किसान को 5 बोनस स्कोर दिया जाएगा।
बांसवाड़ा उद्यान उप निदेशक डॉ. विकास कुमार चेचानी ने बताया कि अभी तक इस प्रोग्राम के लिए बांसवाड़ा जिले के 10 किसानों ने आवेदन किया है।
