50 वर्गमीटर तक के कॉमर्शियल भूखंड पर मकान बनाने पर लगेगा पार्किंग शुल्क , स्ट्रीप ऑफ लैंड पर भी चर्चा होगी
बांसवाड़ा| नगर परिषद में 19 सितंबर को 6 माह के बाद बोर्ड बैठक होगी। सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी के कार्यकाल की यह अंतिम बोर्ड बैठक है। जिसमें विपक्ष की ओर से हंगामा करना लगभग तय है। क्योंकि बैठक के एजेंडे में कुल 9 मुद्दों को शामिल किया है। जिसमें शहर का सबसे हॉट इश्यू खराब सड़कों की मरम्मत को शामिल ही नहीं किया है। उप नेता प्रतिपक्ष महावीर बोरा ने बताया कि बोर्ड बैठक 11 बजे से होगी, उससे पहले 10 बजे कुशलबाग मैदान के पास वाले भाजपा कार्यालय पर प्री-बोर्ड बैठक रखी जाएगी।
इन पर चर्चा: { दशहरा मेला-2024 के आयोजन पर विचार विमर्श और प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति। {पुराना बस स्टैंड पर वर्षों से काबिज गुमटीधारियों के नवीन किरायेदारी अनुबंध पर विचार-विमर्श। {कलेक्ट्रेट की चारदीवारी से लगती हुई गुमटियों को पीछे कर नई दुकानें बनाने {पुराना बस स्टैंड पर जलदाय विभाग की दीवार के सहारे लगी दो किराएदारी गुमटियों को स्थानांतरित करने। { राजतालाब क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित भूमि को पुलिस विभाग को आवंटित करने। {50 वर्गमीटर तक के व्यावसायिक भूखंडों पर भवन निर्माण स्वीकृति के साथ पार्किंग शुल्क लिए जाने पर विचार-विमर्श। {स्ट्रीप ऑफ लैंड के आवेदन की पत्रावलियों पर विचार। {विभिन्न समाज, संस्थाओं को भूमि आवंटन के लिए लंबित प्रकरण के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाने पर विचार विमर्श। { विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में टेंट, शामियाना, बैठक, लाइट आदि व्यवस्था के लिए वार्षिक अनुबंध संवेदक से स्वीकृत दर पर किए काम का अनुमोदन एवं प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति।