सीसीबी की बैठक में अतिरिक्त खरीद केंद्र और गनोड़ा में शाखा खोलने के सुझाव दिए

सीसीबी की 67वीं वार्षिक साधारण सभा बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई। अध्यक्षता जिला कलेक्टर व बैंक प्रशासन अंकित कुमारसिंह ने की। बैंक की संबद्ध समितियों के अध्यक्षों ने संबंधित पंचायत समिति के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष से साधारण सभा में भाग लिया। कलेक्टर ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसमें वित्तीय वर्ष 2019-20 में बैंक द्वारा चहुंमुखी प्रगति दर्ज की गई। बैंक की हिस्सा राशि कुल 25.81 करोड़ रुपए, कोष 56.66 करोड़, अमानतें 32.88 करोड़, बकाया ऋण 19.56 करोड़ रुपए बताया, वहीं बैंक काे शुद्ध लाभ 93.62 लाख रुपए होना बताया। बैंक का ऑडिट ब श्रेणी में दर्ज किया गया। साधारण सभा में बताया बैंक द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण वितरित किया जा रहा है। इसमें किसानों को आधार सत्यापन के बाद लोन मिलता है। वर्ष 2019-20 में कुल 60142 किसानों को 193.79 करोड़ का ब्याज मुक्त फसली लोन दिया गया। 25 हजार से अधिक किसानों को पहली बार सहकारी बैंक से जोड़कर अल्पकालीन फसली ऋण उपलब्ध कराया गया। सीसीबी के एमडी अनिमेष पुरोहित ने एजेंडावार साधारण सभा की कार्यवाही शुरू की। पिछली आमसभा की कार्यवाही की पुष्टि की, अंकेक्षित संतुलन चित्र और लाभ हानि खातों का अनुमोदन, ऑडिट आक्षेप पूर्ति प्रतिवेदन की स्वीकृति, बजट की पुष्टि, साख सीमा, लाभांश वितरण आदि पर एजेंडा वार चर्चा कर सदन में अनुमोदन किया गया। इसके अलावा बैंक की ऑडिट के लिए सांविधिक अंकेक्षक नियुक्त करने बाबत कार्यवाही के लिए बैंक प्रबंध निदेशक को अधिकृत किया गया। वर्चुअल बैठक में 162 सदस्य शामिल हुए। सहकारी समिति के उपरजिस्ट्रार परेश पंड्या और उपभोक्ता भंडार के प्रबंधक योगेंद्र सिसोदिया ने भी बैठक में भाग लिया।
नए सदस्याें की सीमा बढ़ाने की मांग
घाटोल| दि बांसवाड़ा सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक बांसवाड़ा की 67वीं वार्षिक वर्चुअल आमसभा की अध्यक्षता बैंक प्रशासन एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर की अध्यक्षता में हुई। शाखा घाटोल पंचायत समिति में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में घाटोल, पीपलखूंट व गनोड़ा के लेम्प्स अध्यक्ष उपस्थित रहे। जिसमें राजेंद्र प्रसाद पंचाल ने अवधि पार ऋण चालू करने, एमटी ऋण का लक्ष्य देने, नये सदस्यों की सीमा बढाने, व बस्सी आड़ा लेम्प्स अध्यक्ष नेमी कुमार जैन ने गनोड़ा ब्रांच खोलने का मुद्दा उठाया। मोटा टांडा लैम्पस अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह ने नई लैम्पस खोलने पर जोर दिया, शाखा घाटोल से ब्रांच मैनेजर कल्पेश जैन, ऋण पर्यवेक्षक प्रवीण सिंह चुंडावत, केशियर अशोक मीणा, लैम्पस व्यवस्थापक गजेन्द्र सिंह, महिपाल सिंह, दिग्विजयसिंह, लक्ष्मण सिंह, नागेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
सीसीबी की 67वीं वार्षिक साधारण सभा बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई। अध्यक्षता जिला कलेक्टर व बैंक प्रशासन अंकित कुमारसिंह ने की। बैंक की संबद्ध समितियों के अध्यक्षों ने संबंधित पंचायत समिति के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष से साधारण सभा में भाग लिया। कलेक्टर ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसमें वित्तीय वर्ष 2019-20 में बैंक द्वारा चहुंमुखी प्रगति दर्ज की गई। बैंक की हिस्सा राशि कुल 25.81 करोड़ रुपए, कोष 56.66 करोड़, अमानतें 32.88 करोड़, बकाया ऋण 19.56 करोड़ रुपए बताया, वहीं बैंक काे शुद्ध लाभ 93.62 लाख रुपए होना बताया। बैंक का ऑडिट ब श्रेणी में दर्ज किया गया। साधारण सभा में बताया बैंक द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण वितरित किया जा रहा है। इसमें किसानों को आधार सत्यापन के बाद लोन मिलता है। वर्ष 2019-20 में कुल 60142 किसानों को 193.79 करोड़ का ब्याज मुक्त फसली लोन दिया गया। 25 हजार से अधिक किसानों को पहली बार सहकारी बैंक से जोड़कर अल्पकालीन फसली ऋण उपलब्ध कराया गया। सीसीबी के एमडी अनिमेष पुरोहित ने एजेंडावार साधारण सभा की कार्यवाही शुरू की। पिछली आमसभा की कार्यवाही की पुष्टि की, अंकेक्षित संतुलन चित्र और लाभ हानि खातों का अनुमोदन, ऑडिट आक्षेप पूर्ति प्रतिवेदन की स्वीकृति, बजट की पुष्टि, साख सीमा, लाभांश वितरण आदि पर एजेंडा वार चर्चा कर सदन में अनुमोदन किया गया। इसके अलावा बैंक की ऑडिट के लिए सांविधिक अंकेक्षक नियुक्त करने बाबत कार्यवाही के लिए बैंक प्रबंध निदेशक को अधिकृत किया गया। वर्चुअल बैठक में 162 सदस्य शामिल हुए। सहकारी समिति के उपरजिस्ट्रार परेश पंड्या और उपभोक्ता भंडार के प्रबंधक योगेंद्र सिसोदिया ने भी बैठक में भाग लिया।
सदस्यों ने सुझाव दिए और मांगें रखी : साधारण सभा के बाद सदस्यों ने अपने सुझाव दिए और किसानों के हित से जुड़ी मांगें रखी। राजेंद्र पंचाल, रमेश पंड्या, राजेश कुमार, जवाहरलाल, मणिलाल गुर्जर, शांता गरासिया, योगेश द्विवेदी, सुखलाल टेलर, रणछोड़ पाटीदार, जगदीश, धीरजमल गणावा, रविंद्र पारगी, विनोद जोशी, नारायणलाल, चिमनलाल, कुबेर भाई आदि ने विचार रखे, इसमें अवधिपार ऋण माफी लाभार्थियों को लोन देना, मध्यकालीन ऋण देना, बीमा का फायदा देने, खरीद केंद्र खुलवाने, खाद की उपलब्धता, कृषि ऋण देने, लैम्पस अध्यक्ष को ऋण योजनाओं की जानकारी देने, गनोड़ा में शाखा खोलने आदि सुझाव दिए। कलेक्टर ने सुझाव और समस्याओं को सुनकर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही बढ़ते कोरोना संक्रमण पर चिंता जताते हुए सभी से सावधानी बरतने, मास्क पहनने, सेनटाइजर का इस्तेमाल करने, सोशल डिस्टेंंसिंग बनाए रखने के निर्देश दिए।