इंदिरा रसोई में मजदूर संज किया भोजन तो पता चला है, 8 रुपए से ज्यादा लिए, गंदगी भी फेली हुई थी, संचालक को लगाई फटकार
शहर में संचालित इंदिरा रसोई में सरकार ने 8 रुपए की राशि तय कर रखी है, लेकिन कुछ जगहों पर 8 से भी ज्यादा रुपए वबसूलने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। इसी को देखते हुए कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा ने नया बस स्टैंड पर संचालित इंदिरा रसोई का अचानक दौरा किया। अचानक पहुंचने के कारण मौके पर कई खामियां मिली तो फटकारने से भी नहीं चुके। उन्होंने साफ कह दिया कि रसोईघर में 8 की जगह10 रुपए लेने की शिकायत आई है, अगर आगे फिर से आई तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर के पहुंचने के दौरान मौके पर चारों तरफ गंदगी का अंबार था, संचालक नियमित सफाई नहीं कर रहा है। कलेक्टर ने रसोई में बनाए खाने को खुद खाया। जहां उन्हें जली हुई रोटियां, बीना पकी हुई बिना स्वाद की दाल, सब्जी का अभाव पाया गया।
ऐसी स्थिति को देखकर जिला कलक्टर ने रसोई संचालक को व्यवस्थाओं को सुधारने व नियमित साफ सफाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने भोजन को लेकर लोगों से बातचीत भी की। बंदइंतजामी को लेकर फटकार लगाई।