Home News Business

सेवा पर मिला सम्मान; 56 पुलिसकर्मियों को उत्तम सेवा चिह्न

Banswara
सेवा पर मिला सम्मान; 56 पुलिसकर्मियों को उत्तम सेवा चिह्न
@HelloBanswara - Banswara -

74वें राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में एसपी राजेश मीना ने 56 पुलिस कर्मियों को कार्यक्षेत्र में अनुशासन, बेदाग छवि व उत्कृष्ट सेवा के लिए उत्तम सेवा चिह्न से सम्मानित किया।

समारोह के आरंभ में एसपी मीना ने परेड की सलामी ली। आज ही के दिन 1949 में राजस्थान पुलिस की स्थापना की गई थी, जिसके बाद से हर साल 16 अप्रैल को प्रदेश में राजस्थान पुलिस दिवस के रूप में मनाया जाता है।

बांसवाड़ा. उत्तम सेवा चिह्न 2019 से सम्मानित 25 पुलिसकर्मी।

हेड कांस्टेबल- विशाल सिंह, इंद्रपाल सिंह, कांस्टेबल- हितेश केवजी पाटीदार, महेश चंद्र, लाल सिंह, शैलेंद्र कुमार, दिगपाल सिंह, सुरेश बारिया, घनश्याम सिंह, विजय सिंह, विष्णु प्रताप सिंह, रणजीत सिंह, बसंती कुमार, गणेश लाल, कैलाश चंद्र, राकेश कुमार, सोहनलाल, कांतिलाल मीणा, विपिन कुमार डामोर, पृथ्वीपाल सिंह, विमल कुमार, हितेश महेश पाटीदार, मोहसिन अख्तर, भुवनेश कुमार, हेमेंद्र सिंह सम्मानित हुए।




बांसवाड़ा. उत्तम सेवा चिह्न 2020 से सम्मानित 16 पुलिसकर्मी।
एएसआई- मेघराज डिंडोर।
हेड कांस्टेबल- गणेश लाल मछार, मदनलाल गोदा।
कांस्टेबल- छगनलाल नायक, दिव्यजीत सिंह, सतीश चंद्र पाटीदार, प्रकाश विश्नोई, जया गुर्जर, कायनात बी, कलसिंह, पार्वती निनामा, किर्तन सिंह, प्रकाश चंद्र नायक, मोहनलाल, मानसिंह कटारा, हेमंत कुमार पाटीदार सम्मानित हुए।



बांसवाड़ा. उत्तम सेवा चिह्न 2021 से सम्मानित 15 पुलिसकर्मी।
एएसआई- मगनलाल चरपोटा, शंकरलाल।
हेड कांस्टेबल- नानूलाल चरपोटा, मुकेश यादव, नानी।
कांस्टेबल- तनवीर सिंह, तेजपाल, कृष्णपाल सिंह चौहान, जोशील, कांता मीणा, गोविंद सिंह, सोहनलाल गरासिया, पुष्पराज सिंह चंद्रावत, दिग्पालसिंह, प्रभुलाल सम्मानित हुए।

शेयर करे

More news

Search
×