शत प्रतिशत परिणाम देने वाले शिक्षकों का किया सम्मान

एनएसयूआई और शिक्षकों नेे कागदी स्थित स्कूल और गारिया स्कूल परिसर में पौधारोपण किया
अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ मुंबई ‘शिक्षा प्रकोष्ठ वैष्णव नवरत्न शिक्षक सम्मान 2020’ का आयोजन किया गया। जिसमे वैष्णव समाज के नव शिक्षकों का सम्मान शिक्षक दिवस पर किया ।
अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ जिला इकाई के शिवदास वैष्णव को सेवा संघ के पदाधिकारियों ने कोरोना काल मे सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए इस बार अखिल भारतीय स्तर पर होने वाला कार्यक्रम निरस्त कर उनके निवास स्थान पर जाकर सम्मान किया।
सम्मान समारोह में संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कुलदीप गृहस्थी, युवा महासचिव राजेन्द्र वैष्णव, सेवा संघ के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र दास वैष्णव सहित लोग शामिल हुए। उड़ान संस्था की बहनों ने पांच शिक्षिकाओं का सम्मान किया। साथ ही पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णनजी को याद किया। संस्था की अध्यक्ष रोजी केडिया, अंजू कोठारी नं राउमावि कटुंबी की शिक्षिका स्वाति माहेश्वरी, अर्चना स्वर्णकार, नीतू शर्मा, अर्चना तिवारी सेल्फ डिफेंस कोच लक्ष्मी कलाल का सम्मान किया गया।
राजकीय प्राथमिक स्कूल गारिया मंे पूर्व सरपंच नारसिंह, संस्थाप्रधान मणिलाल यादव के आतिथ्य में पौधरोपण किया। इस दौरान सुनीता पंड्या, पूंजी निनामा, रमेश भाई, कन्हैयालाल, बद्री भाई, कांतिलाल, शांतिलाल आदि ने वृक्षारोपण महा अभियान के तहत घर-घर पौधे लगवाने में सहयोग का संकल्प लिया।
एनएसयूआई और शिक्षकों की ओर से कागदी स्थित स्कूल में पौधारोपण किया गया। प्रदेश सचिव अरविंद सीता डामोर ने बताया कि भारत के इतिहास में पांच सितंबर की तारीख का एक खास महत्व है। देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन है और उन्हीं के सम्मान में इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
आज के युग मे छात्र छात्राओं को डॉक्टर राधाकृष्ण के बताए हुए मार्गदर्शन पर चलना चाहिए। इस दौरान मुकेश दोसी, रमेश, कपिल, हितेश जोशी मौजूद रहे।
परतापुर. अरथूना ब्लॉक में फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भतार स्कूल स्टाफ का ग्रामीणों ने स्वागत किया। विद्यालय का स्टाफ प्रत्येक विषय के विद्वान, मेहनती व छात्रों के लिए हमेशा तत्पर रह कर पिछले तीन वर्षों से शत प्रतिशत परिणाम, जिला मेरिट में स्थान व अधिक से अधिक स्कूटी दिलाकर गांव के विद्यालय का नाम रोशन किया।
जिसके लिए ग्रामीणों ने आभार व्यक्त कर हमेशा सहयोग देने का विश्वास दिलाया। इधर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया परतापुर-गढ़ी शाखा द्वारा शिक्षक दिवस पर परतापुर क्षेत्र के सात शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया।
तलवाड़ा. राउमावि तलवाड़ा में शनिवार को सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन की स्मृति में शिक्षक दिवस मनाया गया। प्रधानाध्यापक भुवनेश पंड्या, राजेन्द्र शुक्ला, प्रिया कलाउआ, दिपेश पंड्या, प्रदीप राठौड़, मनोज त्रिवेदी, अनारेंग पाटीदार, मनोज कश्यप ने डाॅ राधाकृष्णन के जीवन से जुड़े संस्मरण सुनाए।