Home News Business

गुजरात के मंत्री को रास आई वागड़ की होली :मानगढ़ व आनंदपुरी में होली मिलन समारोह में भाग लेकर टिमली और गेर नृत्य पर झूम उठे

Banswara
गुजरात के मंत्री को रास आई वागड़ की होली :मानगढ़ व आनंदपुरी में होली मिलन समारोह में भाग लेकर टिमली और गेर नृत्य पर झूम उठे
@HelloBanswara - Banswara -

गुजरात सरकार में आदिजाति विकास, प्राथमिक माध्यमिक व प्रोढ शिक्षा मंत्री प्रोफेसर डॉ. कुबेर भाई डिंडोर ने मानगढ़ धाम पर स्थानीय ग्रामीणों के साथ धूलंडी मनाई व ढोल बाजे व शहनाई की धून पर ग्रामीणों के साथ पारंपरिक गैर व टीमली नत्य किया। उसके बाद मंत्री डिंडोर आनंदपुरी कस्बे में आयोजित सर्वसमाज के होली मिलन समारोह में शामिल हुए जहां ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर डिंडोर ने होली पर्व पर सभी को अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव के महापर्व को भी धूमधाम के साथ मनाने व भाजपा के अबकी बार 400 पार तिसरी बार फिर मोदी सरकार के मिशन को सफल बनाने की अपील की। कहा कि इस क्षेत्र में हक अधिकारों की आड़ में अलगाववादी ताकतें सिर उठा रही हैं। उनसे में कहना चाहता हूं कि यह देश अलगाववाद से नहीं समन्वय की भावना के साथ प्रधानमंत्री मोदी के मंत्र सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास व विश्वास के साथ सबको साथ लेकर आगे बढ़ना होगा।

आजादी के बाद भाजपा ने आदिवासी समाज को अपने हक ओर अधिकार देकर विकास के साथ मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी की विकास योजनाओं व कुशल नेतृत्व से गांव गरीब किसान के साथ संपूर्ण राष्ट्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है।

आगामी लोकसभा चुनाव में इस क्षेत्र से लोकप्रिय प्रत्याशी मालवीया को भारी मतों से जीता कर दिल्ली भेजें।इस अवसर पर मंत्री ने ग्रामीणों के साथ गेर नृत्य खैला। ग्रामीणों ने मंत्री डिंडोर से गुजरात के सीमा पर स्थित गांवों में चलने वाली एसटी बसों का संचालन आनंदपुरी तक करवाने की मांग रखी। जिस पर उन्होंने अपनी ओर से प्रयास का आश्वासन दिया।

कंटेंट- धर्मेंद्र उपाध्याय छींच।

शेयर करे

More news

Search
×