Home News Business

7 दिन में शेर जैसे आकार की बनेगी राज्यपाल की कुर्सी: राजभवन में रखी कुर्सी जैसी होगी, 41 इंच की होगी ऊंचाई

Banswara
7 दिन में शेर जैसे आकार की बनेगी राज्यपाल की कुर्सी: राजभवन में रखी कुर्सी जैसी होगी, 41 इंच की होगी ऊंचाई
@HelloBanswara - Banswara -

प्रत्येक राज्य में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के गार्ड ऑफ ऑनर से लेकर सुरक्षा तक खास कायदे होते हैं। ये बात हर आम आदमी जानता है, लेकिन राज्यपाल के बैठने वाली कुर्सी का भी प्रोटोकॉल होता है। इस बारे में बहुत ही कम लोग जानते होंगे। बांसवाड़ा में राज्यपाल कलराज मिश्र के लिए एक खास तरह की कुर्सी चर्चा में है, जो कि सात दिन में तैयार होगी। ये कुर्सी हूबहू राजभवन में रखी राज्यपाल की कुर्सी की जैसी होगी। जमीन से इसकी अधिकतम ऊंचाई 41 इंच होगी।

कुर्सी का ऐसा होगा डिजाइन।
कुर्सी का ऐसा होगा डिजाइन।

बांसवाड़ा में राज्यपाल के लिए बन रही कुर्सी की जरूरत 24 अप्रैल को पड़ेगी। जब राज्यपाल मिश्र यहां राष्ट्रीय जनजाति स्काउट गाइड महोत्सव के मुख्य समारोह में हिस्सा लेंगे। इससे पहले 21 अप्रैल को CM अशोक गहलोत कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में देश भर से 12 सौ से अधिक स्काउट गाइड हिस्सा लेंगे, जो जनजाति वर्ग के होंगे।

कुर्सी के वेस्ट को बारीकी से रूप देते कारीगर।
कुर्सी के वेस्ट को बारीकी से रूप देते कारीगर।

सिंह (शेर) की विशेषता वाली कुर्सी
कुर्सी की जमीन से ऊंचाई 41 इंच होगी। कुर्सी का बेक यानी पीठ रखने वाला हिस्सा 23.5 इंच होगा। इसमें पॉइंट 5 इंच मुकुट की तरह घुमाव होगा, जबकि 23 इंच में फॉम होगा। कुर्सी के पाए 16 इंच लंबे हाेंगे, जबकि आगे वाले दोनों पाए मिलाकर चौड़ाई 25.5 इंच होगी। आगे से पीछे तक सीट की लंबाई 25 इंच, सीट आगे से 22 इंच चौड़ी, जबकि पीछे से 16.5 इंच की चौड़ाई होगी। यानी कुर्सी का शेप शेर मुखी होगी।

कुर्सी तैयार करने से पहले लकड़ी काटते कारीगर।
कुर्सी तैयार करने से पहले लकड़ी काटते कारीगर।

CM के साथ मंच पर 15 जने
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड की ओर से प्रस्तावित राष्ट्रीय जनजाति स्काउट गाइड महोत्सव का शुभारंभ 21 अप्रैल की शाम 4 बजे LEO कॉलेज परिसर में होगा। इसमें CM गहलोत का आना प्रस्तावित है। गहलोत के साथ मंच पर स्टेट चीफ कमीश्नर निरंजन आर्य, कैबीनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया, राज्यमंत्री अर्जुन बामनिया, प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी, बांसवाड़ा के सभी 5 MLA, जिला प्रमुख रेशम मालवीया, सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी, कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष चांदमल जैन, पूर्व विधायक रमेश पंड्या, कांता भील, नानालाल निनामा व उप जिला प्रमुख विकास बामनिया मंच पर होंगे। अभी इस लिस्ट में बढ़ोत्तरी संभव है। कार्यक्रम में CM 90 मिनट मौजूद रहेंगे। इसमें 10 मिनट का उद्बोधन गहलोत का होगा, जबकि मालवीया और बामनिया कार्यक्रम में 7-7 मिनट ही बोल सकेंगे।

इस कैंपस में पांच दिन चलेगा समारोह।
इस कैंपस में पांच दिन चलेगा समारोह।

राज्यपाल सहित मंच पर केवल 5
इधर, राज्यपाल के प्रोटोकॉल में मंच पर कुल 5 लोग होंगे। स्वयं राज्यपाल कलराज मिश्र, स्टेट कमीश्नर निरंजन आर्य, TAD आयुक्त राजेंद्र भट्‌ट, कलेक्टर और SP ही मंच पर रहेंगे। ये कार्यक्रम भी 90 मिनट का होगा। इसमें राज्यपाल के उद्बोधन का समय 10 मिनट होगा।

इस जगह से राज्यपाल और CM का LEO परिसर में होगा प्रवेश।
इस जगह से राज्यपाल और CM का LEO परिसर में होगा प्रवेश।

8 सौ स्काउट और 4 सौ गाइड
राष्ट्रीय कार्यक्रम में 8 सौ के करीब स्काउट होंगे, जबकि 4 सौ के करीब गाइड हांेगी। पांच दिवसीय कार्यक्रम में स्काउट व गाइड के रहने के लिए अलग-अलग पंडाल बनाए जा रहे हैं। यहां LEO इंटरनेशनल कॉलेज परिसर में सांस्कृतिक व साहित्यिक आयोजन होंगे। LEO संस्था के निदेशक मनीष त्रिवेदी ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जिम्मेदारी मिली है, जिसे वह बखूबी पूरा करेंगे।

स्काउट को टेंट लगाकर ठहराने की हो रही तैयारियां।
स्काउट को टेंट लगाकर ठहराने की हो रही तैयारियां।
शेयर करे

More news

Search
×