Home News Business

हाईवे जाम करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार:पुलिस के वाहनों में भी की थी तोड़फोड़; एसपी ने कहा- जाम से जनजीवन पर पड़ता है इफेक्ट

Banswara
हाईवे जाम करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार:पुलिस के वाहनों में भी की थी तोड़फोड़; एसपी ने कहा- जाम से जनजीवन पर पड़ता है इफेक्ट
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा के पालोदा में 23 मार्च को हुए जाह्नवी पाटीदार हत्याकांड को लेकर हाईवे जाम करने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। मंगलवार को लोहारिया थाना पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

थानाधिकारी शिशुपाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दिनेश उर्फ पप्पू पुत्र वालजी गामोट (42) साल निवासी पालोदा, गटु उर्फ नरेश पुत्र जीवतराम गामोट (51) निवासी पालोदा, रमेश पुत्र धूलजी भगोरा (30) निवासी पालोदा, रवि पुत्र लालजी माली (35) निवासी पालोदा को गिरफ्तार किया।

एसपी हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया कि हत्याकांड के दौरान जहां जांच चल रही थी तभी कुछ लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध कर रहे थे हो धीरे धीरे हाईवे पर पहुंच गए। जहां जाम लगाकर टायर जलाकर विरोध किया। हाईवे जाम करने से जन जीवन प्रभावित होता है। यह गैर कानूनी है। घटना के दौरान वीडियो रिकॉर्ड के आधार पर 8 से ज्यादा लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया गया था। अभी 4 की गिरफ्तारी की है, शेष आरोपी भी गिरफ्तार होंगे।

रोड जाम कर सरकारी वाहन पर पत्थर फेक नुकसान पहुंचाने व पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने पर प्रकरण संख्या 37/2025 धारा 191(2), 191(3), 190, 132, 285, 308(2) बी.एन.एस. एवं धारा 3 पी.डी.पी. पी. एक्ट दर्ज कर जांच की गई। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए इधर-उधर छिपते रहे, जिन्हें आज मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×