बांसवाड़ा| साइबर ठगों पर पुलिस एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे सकती है। इसे लेकर साइबर पुलिस की टीमें काफी एक्टिव है। सूत्र बताते हैं कि साइबर थाना पुलिस ने कुछ संदिग्धों को डिटेन किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। इनमें परतापुर और जौलाना क्षेत्र से भी कुछ संदिग्धों को पकड़ने की जानकारी सामने आई है। ऐसे में लोहारिया की तरह ही किसी बड़े साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश होने की संभावना है। फिलहाल पुलिस की ओर से ऐसी किसी भी कार्रवाई की पुष्टि नहीं की गई है।