Home News Business

बांसवाड़ा में 5 पूर्व सचिव के खिलाफ FIR के आदेश:पीएम आवास योजना के आवेदन गायब करने का मामला, एसीबी भी कर रही जांच

Banswara
बांसवाड़ा में 5 पूर्व सचिव के खिलाफ FIR के आदेश:पीएम आवास योजना के आवेदन गायब करने का मामला, एसीबी भी कर रही जांच
@HelloBanswara - Banswara -

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का रिकॉर्ड गायब करने के मामले में अब पुलिस में पंचायत राज विभाग तत्कालीन 5 ग्राम सचिवों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएगा। रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तो आनंदपुरी बीडीओ के खिलाफ विभाग कार्रवाई करेगा।

ACB भी जांच में जुटा

एफआईआर दर्ज कराने के आदेश जिला परिषद सीईओ गोपाललाल स्वर्णकार ने जारी कर दिए हैं। मामला यह है कि आनंदपुरी पंचायत समिति की कानेला ग्राम पंचायत में फर्जी तरीके से पीएम आवास स्वीकृत कराने की शिकायत हुई थी। गड़बड़ी वर्ष 2011 से 2017-18 के बीच हुई। इस मामले में पंचायत राज विभाग तो जांच कर ही रहा है, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भी जांच-पड़ताल में जुटा है।

जिला परिषद CEO, बांसवाड़ा गोपाललाल स्वर्णकार ने बताया-

QuoteImage

बीडीओ को रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दे दिए गए हैं। अभी तक तो दर्ज करा देनी चाहिए थी। यदि रिपोर्ट दर्ज नहीं कराएंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

QuoteImage

पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होगी

सत्यापन करने पहुंची ब्यूरो की टीम ने कुल 61 आवासों के लाभार्थियों का मौका-पर्चा बना कर रिकार्ड मांगा था, मगर ग्राम पंचायत ने यह रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं कराया। बताया जा रहा है कि पंचायत में पीएम आवास के आवेदन और अन्य दस्तावेज सहित इनका कोई रिकॉर्ड ही नहीं है। ये पीएम आवास जब स्वीकृत हुए, तबके छह-सात वर्ष में 5 ग्राम सचिव थे। ऐसे में अब पांचों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×