Home News Business

राज्यपाल हरिभाऊ 2 मई को बांसवाड़ा आएंगे:आत्मनिर्भर भारत की शिक्षा नीति पर चर्चा होगी; GGTU में 2 दिन की कार्यशाला भी

Banswara
राज्यपाल हरिभाऊ 2 मई को बांसवाड़ा आएंगे:आत्मनिर्भर भारत की शिक्षा नीति पर चर्चा होगी; GGTU में 2 दिन की कार्यशाला भी
@HelloBanswara - Banswara -

गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा,आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास राजस्थान के संयुक्त तत्त्वावधान में 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन में शिक्षक एवं शैक्षणिक संस्थाओं की भूमिका' विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला 2 मई से जीजीटीयू में आयोजित हो रही है। कार्यशाला के ब्रोशर का विमोचन कुलपति प्रो. केशव सिंह ठाकुर के साथ अधिकारियों में कुलसचिव डॉ. अभिषेक गोयल,आयोजन सचिव एवं शोध निदेशक प्रो. अलका रस्तोगी, परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनोज पंड्या, उपकुलसचिव प्रो. लक्ष्मण लाल परमार, प्रभारी संबद्धता डॉ नरेंद्र पानेरी, अकादमिक प्रभारी डॉ. राकेश डामोर उपस्थित रहे।

राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

कुलपति प्रो ठाकुर ने बताया कि कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यपाल एवं कुलाधिपति महामहिम हरिभाऊ बागड़े द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता शिक्षा संस्कृति उत्थान नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव डॉ अतुल कोठारी, सारस्वत अतिथि राजस्थान क्षेत्र प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ निम्बाराम,विशिष्ट अतिथि भानू प्रकाश एटूरू शासन सचिव, उच्च शिक्षा शासन सचिवालय राजस्थान सरकार रहेंगे।

आत्मनिर्भर भारत की शिक्षा नीति पर होगी चर्चा

आयोजन संयोजक एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के जयपुर प्रान्त संयोजक नितिन कुमार जैन ने बताया कि विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने, भारतीय ज्ञान परम्परा से साक्षात होने एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर गहन चिंतन और परामर्श होगा। आयोजन सचिव प्रो. रस्तोगी ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशों की अनुपालना में उदयपुर संभाग के सभी जिलों के राजकीय महाविद्यालयों एवं जीजीटीयू के सभी निजी कॉलेज के प्राचार्य एवं एनईपी/भारतीय ज्ञान परम्परा के नोडल अधिकारी सहभागिता करेंगे।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×