Home News Business

राज्यपाल कल (4-2-2023) आयेंगे, 30 विद्यार्थियों को देंगे मेडल

Banswara
राज्यपाल कल (4-2-2023) आयेंगे, 30 विद्यार्थियों को देंगे मेडल
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा। जीजीटीयू 4 फरवरी को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्रा आयेंगे। वे जीजीटीयू से संबद्ध कॉलेजों के 30 मेधायी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल देकर पुरस्कृत करेंगे। राज्यपाल शनिवार सुबह 11.35 बजे हेलकॉटर से तलवाड़ा पर उतरेंगे, वहां से 11.50 का स्थित रॉयल केसरी ऑडिटोरियम पहुंचेगी 12 बजे दीक्षांत समारोह में भाग लेने के बाद दोपहर 2.30 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×