Home News Business

14 साल की बालिका की आनी थी बारात, इससे पहले पुलिस पहुंची, शादी रुकवाई

Banswara
14 साल की बालिका की आनी थी बारात, इससे पहले पुलिस पहुंची, शादी रुकवाई
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| गढ़ी के नवाघरा क्षेत्र में मंगलवार को बारात आनी थी। यहां 14 साल की बालिका की शादी होने वाली थी। रिश्तेदारों को विवाह पत्रिका देकर आमंत्रित भी किया गया था, लेकिन इससे पहले नेशनल कैंपियन कमिटी फॉर इरेडिकेशन ऑफ ब्रान्डेड लेबर एवं मेहनतकश एसोसिएशन की पहल पर सोमवार को अरथूना पुलिस ने मौके पर पहुंच परिजनों को पाबंद किया। संस्थान के कंवीनर निर्मल गोराना अग्नि ने बताया कि बाल विवाह को लेकर संस्थान को सूचना मिली थी।

जिस पर पिछले सप्ताह हमनें स्थानीय पुलिस स्टेशन में इसे रोकने की गुहार लगाई थी। इसके बाद स्थानीय तहसीलदार की ओर से इसकी जानकारी ली गई। अरथूना थानाधिकारी और गिरदावर बालिका के घर पहुंचे, जहां उसके जन्म संबंधी दस्तावेजों की जांच करने पर पता चला कि वह महज 14 साल की है। इस पर परिजनों को बच्ची के बालिग होने तक शादी नहीं कराने के लिए पाबंद किया।

शेयर करे

More news

Search
×