प्रताप सर्किल के पास बैंक में घुसे चोर, कैश काउंटर का लॉक तोड़ चार टेबलेट चुरा ले गए
बांसवाड़ा| शहर के प्रताप सर्किल के पास एयू स्मॉल फाइनेंस लिमिटेड बैंक में चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने तिजोरी तोड़कर नकदी चुराने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद चोरों ने कैश काउंटर में रखे 4 टेबलेट और 2 चार्जर चुराकर ले गए। इस संबंध में ब्रांच मैनेजर मदन सुरावत ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें बताया कि उनकी बैंक प्रताप सर्किल के पास एक बिल्डिंग में पहली मंजिल पर है। सोमवार को वह जब हमेशा की तरह बैंक आए और ताला खोला तो अंदर पूरा सामान व दस्तावेज बिखरे पड़े थे।
खिड़की और कैश काउंटर के ड्रावर का लॉक भी टूटा हुआ था। बदमाश खिड़की तोड़कर बैंक में घुसे और फिर तिजोरी तोड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए। इसके बाद बदमाशों ने कैश काउंटर से 4 टेबलेट और चार्जर चुरा ले गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण की जांच हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी के एएसआई वीरेंद्रपालसिंह को सौंपी है।