Home News Business

ठीकरिया ग्राम पंचायत को यथावत रखने की मांग की

Banswara
ठीकरिया ग्राम पंचायत को यथावत रखने की मांग की
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| 30 जनवरी को ठीकरिया ग्राम पंचायत को नगर परिषद में शामिल करने की अधिसूचना जारी की थी। सोमवार को ग्रामीणों ने कलेक्टर के माध्य​म से स्वायत्त शासन मंत्री के नाम ज्ञापन देकर ठीकरिया को ग्राम पंचायत यथावत रखने की मांग की गई। पूर्व सरपंच नारेंग डोडियार, मनोहर व्यास, रामजी डिंडोर, सुमित त्रिवेदी, आशीष त्रिवेदी, मोगजी बुनकर, काना मईड़ा, मणिलाल, लक्ष्मण बापूलाल, अमरा डिंडोर, शंकर लाल, कांतिलाल, हुरा मईड़ा आदि मौजूद थे।

शेयर करे

More news

Search
×