Home News Business

जमीन पर कब्जे को लेकर उत्पात मचाने पर 9 गिरफ्तार

Banswara
जमीन पर कब्जे को लेकर उत्पात मचाने पर 9 गिरफ्तार
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| जमीन पर कब्जे को लेकर उत्पात मचाने के आरोप में राजतालाब पुलिस ने सोमवार को 9 व्यक्तियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। थानाधिकारी सीआई दिलीपसिंह ने बताया कि सूचना मिली कि राजतालाब क्षेत्र में कुछ लोग एक विधवा महिला से जबरन जमीन पर कब्जा लेने के लिए उत्पात मचा रहे हैं। इस पर टीम मौके पर गई।

मौके पर उत्पात मचाने पर हुसैनी चौक निवासी शोयब उर्फ विक्की, जुबेर खान, अकबर उर्फ कालू खान, गोरख ईमली निवासी वसीम, इंद्रा कॉलोनी निवासी तोफीक खान, सोराब, गुजरात के मोड़ासा निवासी साहिल मुलतानी, सलाउद्दीन मुलतानी और इंद्रा कॉलोनी निवासी हनीफ मुलतानी को गिरफ्तार किया गया। जिस जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद किया जा रहा था, वहां मौके पर एक विधवा महिला काबिज है। सोराब ने यह जमीन शोयब उर्फ विक्की को बेच दी। इस जमीन पर कब्जा लेने के लिए सभी गए थे, जहां विवाद हो गया और उलझने लगे। शोयब उर्फ विक्की अंजुमन इस्लामिया के सदर है।

शेयर करे

More news

Search
×