Home News Business

निवेश का झांसा देकर 80 लाख ठगे:इंपोर्ट-एक्सपोर्ट बिजनेस में निवेश कर दोगुने मुनाफे का दिया झांसा

Banswara
निवेश का झांसा देकर 80 लाख ठगे:इंपोर्ट-एक्सपोर्ट बिजनेस में निवेश कर दोगुने मुनाफे का दिया झांसा
@HelloBanswara - Banswara -

आयात-निर्यात का अंतरराष्ट्रीय बिजनेस शुरू करने और उसमें निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर सालिया के हरिशचंद्र पटेल के साथ 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित हरीशचंद्र की रिपोर्ट पर सदर थाना पुलिस ने गुजरात के मोड़ासा तहसील के फलिया वरधु निवासी गोस्वामी भरतपुरी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक गोस्वामी भरतपुरी ने परिवादी को भरोसा दिया कि वह वैश्विक स्तर पर आयात-निर्यात का कार्य करने के लिए कंपनी का गठन करना चाहता है। जिसमें उसे कैपिटल के रूप में 80 लाख रुपए की जरूरत है। आरोपी ने बताया कि वह जुलाई, 2023 तक कारोबार आरंभ कर देगा। इसी महीने के अंत तक कारोबार में 60% राशि का भुगतान भी कर देगा। कारोबार से में प्रत्येक माह की समाप्ति पर 30% लाभ की राशि परिवार को अदा कर देगा। किसी कारणवश कारोबार स्थापित नहीं किया तो राशि को दुगुना कर 1.60 करोड़ रुपए का भुगतान पारिवादी को देगा।

परिवादी के आरोपी से अच्छे संबंध होने पर भरोसा करते हुए अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए यह राशि आरोपी को दी। इसके बाद परिवादी ने कई बार अभियुक्त से कंपनी स्थापना संबंधित दस्तावेज दिखाने के लिए कहा लेकिन अभियुक्त बहानेबाजी करता रहा। अभियुक्त के दिए चेक को परिवादी के बैंक खाते में डालने पर दोनों चेक बाउंस हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गढ़ी पुलिस ने किया साइबर ठगी करने वाली महिला को किया गिरफ्तार

साइबर ठगी में गिरफ्तार आरोपी महिला।
साइबर ठगी में गिरफ्तार आरोपी महिला।

वहीं, पुलिस के साइबर शील्ड अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम, साइबर सेल टीम और गढ़ी थाना पुलिस ने साइबर ठगी करने वाली सेकारापाड़ा कोहाला की रश्मि पत्नी रंगजी डिंडोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला ने पीड़ित सौरव साहा के मोबाइल पर वॉट्सऐप मैसेज कर पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर धोखाधड़ी व बेईमानी से उकसाकर 35,800 रुपए का फ्रॉड किया था। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल मय सिम जब्त किया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया।

शेयर करे

More news

Search
×