Home News Business

धोखाधड़ी की आरोपी शिक्षिका को जेल:नौकरी दिलाने का झांसा देकर अभ्यर्थी से ठगे 6 लाख रुपए, कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी लगाई लेकिन कोर्ट ने जेल भेजा

Banswara
धोखाधड़ी की आरोपी शिक्षिका को जेल:नौकरी दिलाने का झांसा देकर अभ्यर्थी से ठगे 6 लाख रुपए, कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी लगाई लेकिन कोर्ट ने जेल भेजा
@HelloBanswara - Banswara -

नौकरी दिलाने का झांसा देकर अभ्यर्थी से 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी की आरोपी शिक्षिका सरिता बोला कोर्ट में पेश हुई और जमानत के लिए अर्जी लगाई, लेकिन कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया। इस संबंध में रेखा मीणा ने दानपुर थाने में आड़ीभीत स्कूल की शिक्षिका झुंझुनूं निवासी सरिता बोला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

रिपोर्ट में बताया था कि सरिता ने रेखा व उसकी परिचित को भरोसा दिया था कि उसकी अजमेर माध्यमिक शिक्षा मंडल में जान पहचान है और वह सरकारी नौकरी दिलवा सकती है। पहले का परिचय होने से रेखा ने भरोसा कर लिया और अपनी परिचित गीता स्वामी की भी बात कराई। बाद में दोनों से 3-3 लाख रुपए और नौकरी नहीं दिलवाई। बाद में जब दोनों सरिता से रुपए लेने गए तो गालीगलौज करते हुए रुपए नहीं लौटाए। इसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। रेखा मीणा की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता साहेब खान ने बताया कि दानपुर पुलिस ने अभियुक्ता सरिता को 41ए का नोटिस जारी कर 19 मई को थाने में उपस्थित होने के लिए पाबंद किया था, लेकिन उपस्थित नहीं हुई।

इसके बाद गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। इस पर अभियुक्ता ने हाईकोर्ट से स्टे के लिए अर्जी लगाई। कोर्ट ने अभियुक्ता को 17 जनवरी को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने और 3 फरवरी तक कोर्ट में सरेंडर करने के लिए आदेशित किया। अभियुक्ता 17 जनवरी को जांच अधिकारी के समक्ष पेश नहीं हुई। वहीं 3 फरवरी को कोर्ट सरेंडर हुई। जिसमें कोर्ट ने तथ्यों-परिस्थितयों और साक्ष्यों को देखते हुए जमानत याचिका खारिज कर दी।

शेयर करे

More news

Search
×