Home News Business

40 लाख में वजवाना से सागवाड़ा तक हाइवे सही होगा

Banswara
40 लाख में वजवाना से सागवाड़ा तक हाइवे सही होगा
@HelloBanswara - Banswara -

परतापुर. अतिवृष्टि होने के कारण टूटी बांसवाड़ा-सागवाड़ा को जोड़ने वाली सड़क।

  • अतिवृष्टि में टूटा, नेशनल हाईवे के अधीक्षण अभियंता ने किया दौरा

 

नेशनल हाईवे के अधीक्षण अभियंता अवनीश जैन ने शनिवार को जिले के नेशनल हाईवे का दौरा किया। उन्होंने बताया कि बारिश के दौरान नेशनल हाईवे 927 ए बांसवाड़ा से डूंगरपुर और नेशनल हाईवे 113 प्रतापगढ़ से लेकर पाड़ी कला क्षेत्र का दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने पाया है कि बारिश के दौरान नेशनल हाईवे को कुछ जगह नुकसान हुआ है। इस संबंध में उन्होंने परियोजना निदेशक रामस्वरूप बैरवा को नुकसान का आकलन कर जहां एनएच का भाग क्षतिग्रस्त है उसे संवेदक के माध्यम से ठीक करवा कर वाहनों का आवागमन सुरक्षित करवाने को कहा है।

उन्होंने बताया कि कूपड़ा के समीप फ्लाईओवर का भी निरीक्षण किया है जहां बारिश में नुकसान हुआ है उसे ठीक करवा कर वाहनों का आवागमन सुरक्षित करवाया जाएगा। अधीक्षण अभियंता ने कहा कि वजवाना से लेकर सागवाड़ा और सागवाड़ा से लेकर डूंगरपुर खेरवाड़ा तक नेशनल हाईवे 927ए का आवश्यक रखरखाव करवा कर इसकी राइडिंग क्वालिटी को अच्छा बना दिया जाएगा।

इसके लिए आवश्यक कार्रवाई कर ली गई है। परियोजना निदेशक रामस्वरूप बैरवा ने बताया कि वजवाना से लेकर सागवाड़ा सड़क मार्ग को ठीक करने के लिए 40 लाख रुपए स्वीकृत हो चुके हैं। वहीं सागवाड़ा से डूंगरपुर खेरवाड़ा तक की सड़क के पैच वर्क के लिए 40 लाख रुपए स्वीकृत हो चुके हैं। शीघ्र ही इसके टेंडर करवा कर काम शुरू करवा दिया जाएगा

शेयर करे

More news

Search
×