एक साल में 44481 बिजली चोरी के मामले पकड़े, 118.47 करोड़ का लगाया जुर्माना

बांसवाड़ा सर्किल में 2313 वीसीआर बनाई, महज 1.10 करोड़ की ही अब तक वसूली
बांसवाड़ा अजमेर वितरण निगम राजस्व, बिजली का में कमी के साथ-साथ मिली चोरों पर कार्रवाई करने में जयपुर य जोधपुर डिस्कॉम से भी आगे रहा है। अजमेर डिस्कॉम ने राज्य में सबसे ज्यादा 92452 कार्यवाही की है। इस दौरान 44 हजार 481 बिजली चोरी के मामले पकड़े है। इन पर 118.47 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इस दौरान जुर्माना नहीं भरने बाले 9006 बिजली चोरों पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। वित्तीय वर्ष में बिजली चोरों के खिलाफ सतर्कता अभियान चलाया गया। जिसके चलते 2021-22 की तुलना में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 34.48 प्रतिशत अधिक बीसीआर की कार्रवाई 5 है। वहीं, बांसवाड़ा सर्किल की बात करें तो 11 जिलों में कार्रवाई के मामले में पीछे हैं। पूरे साल 7023 जांच की गई, केबल 2313 जवीसीआर बनाई। जिसके चलते 3.58 करोड़ का जुर्माना लगाया गया, इनमें भी केवल 1.10 करोड़ की ही रिकलरी हो पाई है। प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने बताया कि लोड कंट्रोलर की स्थापना, प्रत्येक उपखंड में मिनी मीटर लैब की स्थापना, बिजली संभावित क्षेत्रों में मीटर बॉक्स की स्थापना, आदर्श जीएसएस अभियान सहित अनेक नवाचार किए, जिससे छीजत को 10.40 प्रतिशत पर सीमित कर सके हैं।
ड़िस्कॉम . वीसीआर जुर्माना चोरी के मामले जुर्माना वसूली एफआईआर
अजमेर. 92452 18.47 करोड़ 44481 67.87 करोड़ 9006
जयपुर | 40844 100.50 करोड़ 36291 57.53 करोड 7853
जोधपुर 33471 48.55करोड़ 17414 25.47 करोड़ 1938
