Home News Business

वनरक्षक भर्ती:74 अभ्यर्थियों ने दी शारीरिक दक्षता परीक्षा, 30 गैरहाजिर

Banswara
वनरक्षक भर्ती:74 अभ्यर्थियों ने दी शारीरिक दक्षता परीक्षा, 30 गैरहाजिर
@HelloBanswara - Banswara -

वनरक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में पास हुए 104 अभ्यर्थियों का बुधवार काे फिजिकल टेस्ट हुआ। 74 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 30 टेस्ट में शामिल ही नहीं हुए। 74 अभ्यर्थियों में से क्रिकेट बाॅल थ्रो में 44 अभ्यर्थी क्वालीफाई हुए। सिट-अप में 43 अभ्यर्थी क्वालीफाई हुए।

सभी 43 अभ्यर्थियों के कद और सीने का नाप परीक्षण किया तो 42 अभ्यर्थी परीक्षण में सफल रहे। इन 42 अभ्यर्थियों की गुरुवार काे तलवाड़ा हवाई पट्टी पर पैदल चाल (4 घंटे में 25 किमी) कराया जाएगा। गाैरतलब है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बाेर्ड की ओर से नवंबर 2022 में कराई गई वन रक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम मार्च में जारी कर दिया गया।

इसमें सफल रहे बांसवाड़ा के 582 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता एवं पद चाल का परीक्षण कराया जा रहा है। 418 पुरुष अभ्यर्थियों के 104 के तीन व 106 का एक बैच बनाया गया है। जिनका 1, 3, 5 व 7 मई काे शारीरिक दक्षता टेस्ट लिया जाएगा।

उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का पद चाल परीक्षण क्रमश: 2, 4, 6 व 8 मई काे तलवाड़ा हवाई पट्टी पर सुबह 5:30 बजे हाेगा। इसी प्रकार 164 महिला अभ्यर्थियों का 82-82 के दाे बैच में क्रमश: 9 व 11 मई काे शारीरिक दक्षता परीक्षण जिला खेल स्टेडियम में हाेगा। इनमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का 10 व 12 मई काे तलवाड़ा हवाई पट्टी पर पदचाल परीक्षण किया जाएगा।

शेयर करे

More news

Search
×