दुष्कर्म के बाद विधवा का जबरन कराया गर्भपात, केस
- सज्जनगढ़ क्षेत्र का मामला, नशीली दवाएं खाकर करता था ज्यादती
सज्जनगढ़ क्षेत्र में एक विधवा के साथ लगातार दुष्कर्म करने से वह गर्भवती हुई तो आरोपी ने जबरन उसे गर्भपात की दवा खिला दी। पुलिस ने एसपी अभिजीत सिंह के आदेश पर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की है।
क्षेत्र के गांव में रहने वाली पीड़िता के मुताबिक उसके पति की डेढ़ साल पहले मृत्यु हो गई थी। तीन बच्चों की परवरिश के लिए मजदूरी करती है। आरोप है कि पिछले छह माह से गांव का ही रहने वाला बादर पीछे के दरवाजे से आकर दुष्कर्म करता है। वहीं चीख पुकार में नाबालिग बेटियों के उठा ले जाने और चाकू दिखाकर धमकाता है। पीड़िता के मुताबिक दुष्कर्म से पहले आरोपी नशीली दवाइयां खाता है।
दुष्कर्म के दौरान ही वह पांच माह की गर्भवती भी आरोपी ने जबरन गर्भपात की दवा खिलाई। विरोध करने पर गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी उसे एमजी अस्पताल के एक डॉक्टर के निवास स्थान पर भी ले गया, जहां चैकअप के बाद बताया कि दो दिन बाद डीएनसी करा दी जाएगी। पीड़िता का कहना है कि आरोपी आर्थिक और राजनीतिक तौर पर प्रभावशाली है। इस मामले में एसपी अभिजीत सिंह के आदेश पर सज्जनगढ़ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।