Home News Business

बेरोजगारों के लिए फायर‎ सेफ्टी और सिक्यूरिटी‎ ऑपरेशन प्रशिक्षण आज से

Banswara
बेरोजगारों के लिए फायर‎ सेफ्टी और सिक्यूरिटी‎ ऑपरेशन प्रशिक्षण आज से
@HelloBanswara - Banswara -

    बांसवाड़ा| बेरोजगारों के लिए फायर‎ सेफ्टी और सिक्यूरिटी ऑपरेशन का‎ प्रशिक्षण 21 से 30 दिसंबर तक दिया‎ जाएगा। जिला परिषद के सीईओ‎ भवानीसिंह पालावत ने बताया कि‎ बेरोजगारों के प्रशिक्षण चयन के लिए‎ एसआईएस (इण्डिया लिमिटेड)‎ रीजनल ट्रेनिंग एकेडमी की ओर से‎ एक दिन का ब्लॉक स्तरीय पर‎ प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस बारे में‎ सभी विकास अधिकारियों को विवरण‎ भिजवाकर प्रशिक्षण के लिए हॉल‎ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।‎ प्रशिक्षण 21 दिसंबर को पंचायत‎ समिति कुशलगढ़, 22 को घाटोल,‎ 23 को बागीदौरा, 24 को तलवाड़ा,‎ 25 को गढ़ी, 26 को आनंदपुरी, 27‎ को अरथूना, 28 को सज्जनगढ़, 29‎ को छोटी सरवन और 30 दिसंबर को‎ बांसवाड़ा पंचायत समिति में देंगे।‎

    FunFestival2024
    शेयर करे

    More news

    Search
    ×