Home News Business

अर्जुनपुरा और भलेर भोदर गांव में वन विभाग की जमीन से अति​क्रमण हटाया

Banswara
अर्जुनपुरा और भलेर भोदर गांव में वन विभाग की जमीन से अति​क्रमण हटाया
@HelloBanswara - Banswara -

छाजा| उदयपुरा बड़ा पंचायत के थापड़ा वन नाका अर्जुनपुरा व भलेर भोदर गांव में बुधवार को वन विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। डीएफओ जिग्नेश शर्मा के निर्देश पर क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेश गरासिया, गश्ती दल बांसवाड़ा के सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में बागीदौरा रेंज के स्टाफ ने अर्जुनपुरा में वन भूमि पर काबिज सबा पुत्र रावजी द्वारा धान व मक्का की फसल दो बीघा में बोई थी। जिसे मवेशियों से चराकर नष्ट कराई। साथ ही दोबार इस भूमि पर जुताई व बुवाई नहीं करने के लिए पाबंद किया। इसके बाद शेरगढ़ वन नाका के भलेर भोदर में हरलाल गरासिया व उसके बेटे मुकेश व भतीजे द्वारा जंगल की पांच बीघा जमीन पर अतिक्रमण किया था, जिससे हटाकर मामला दर्ज किया।

कार्रवाई के दौरान वन कार्मिक ओमप्रकाश डामोर, प्रतापसिंह चौहान वनपाल, तुषारसिंह सर्वेयर, लालसिंह गरासिया, गौतमलाल सरगरा, दिनेशचंद्र पारगी सहायक वनपाल, शामिनी पाटीदार, चाहत पाटीदार, कुंदनसिंह, दिलीप परमार, सविता पटेल, लीला कुमारी, बबली भेदी, मनीषा पाटीदार, ओसबलाल वनरक्षक मौजूद रहे। छाजा. वन भूमि से अतिक्रमण हटवाएं क​र्मचारी।

शेयर करे

More news

Search
×