159 जगह पकड़ी बिजली चोरी, 21.79 लाख जुर्माना लगाया

डिस्कॉम की ओर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। दो दिनों में हुई कार्रवाई में 11 जिलों में 17838 जगहों पर छापा मारा, इनमें 2416 जगहों पर बिजली चोरी और 652 जगहों पर दुरूपयोग के मामले सामने आए। इन पर कुल 5.85 करोड़ रुपए जुर्माना लगाया। बांसवाड़ा सर्किल में 159 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी है, जिसमें 21.79 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। जिले में जहां तेजपुर निवासी शुभम कलाल के 82 हजार 938 रुपए, सागोद के नारायण के 1 लाख, तेजपुर के शंकर चरपोटा के 34 हजार 436 हजार का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा तलवाड़ा में भी 8 जगहों पर चोरी पकड़ी और 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
