मंत्री की बैठक में बिजली की आंख-मिचौली, 3 बार आई-गई

शहर में ऊर्जा विभाग स्वतंत्र प्रभार और जिले के प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी के रहने के दौरान बिजली आपूर्ति में बद इंतजामी सामने आई। भीषण गर्मी के दौरान जब मंत्री कलेक्ट्रेट में जिला अधिकारियों की मीटिंग और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे उस दौरान ही बिजली आपूर्ति में दो से तीन बार व्यवधान आया। बैठक के दौरान बिजली गुल होने से एक भाग में पंखे बंद हो गए। इसके कुछ ही देर बाद बिजली लौटी और फिर चली गई। बैठक में बिजली आने-जाने का यह क्रम तीन बार चला। इस दौरान पत्रकार वार्ता में भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने 60 प्रतिशत चुनावी घोषणा पत्र के वादे पूरे किए हैं। वहीं दस लाख रुपए तक का जांच, उपचार, दवाईयां बिल्कुल नि:शुल्क मुहैया करवाने महत्वपूर्ण काम प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने किया है। भाजपा के लोग अनावश्यक रूप से कोई मुद्दा नहीं होने पर राज्य का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। मंत्री भाटी ने यह बात शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रट में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में हुई कलेक्टर्स की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शांति का वातावरण बिगाड़ने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 16 मई को बेणेश्वर धाम पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी हाई फ्लडलेवल पुल निर्माण के लिए शिलान्यास करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। हम सभी का प्रयास है कि राहुल गांधी की सभा ऐतिहासिक रूप से सफल होगी। हाल ही में डॉ.किरोड़ीलाल मीणा को नजरबंद करने की कार्रवाई के बारे में भाटी ने कहा डॉ. मीणा ही जाने कि मामला क्या है। माही बांध से नए नहरी तंत्र का निर्माण होना है लेकिन विद्युत उत्पादन विभाग के अधिकारी पनविद्युत उत्पादन की दृष्टि से नए टरबाइन लगाने में रुचि नहीं ले रहे हैं और फाइल ठंडे बस्ते में पड़ी है। इस सवाल पर मंत्री भाटी ने जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा से कहा कि इस बारे में संबंधित अधिकारी से रिपोर्ट मंगवाएं, जिस पर प्रभावी कार्रवाई करेंगे।
मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अब तेजी
{मेडिकल कॉलेज भवन के निर्माण कार्य में हो रही देरी के बार में मंत्री बोले कि सड़क निर्माण कार्य जारी है और अब मेडिकल काॅलेज के भवन निर्माण कार्य को समयबद्ध सीमा में करवाया जाएगा। इस अवसर पर जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा,अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर मौजूद रहे। मंत्री भाटी ने कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार दोपहर में बीस सूत्री कार्यक्रम, फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को समय बद्ध ढंग से काम कर सरकार की योजनाओं को लाभ जरुरमंदों को पहुंचाने के लिए सभी प्रयास करने को कहा। साथ मंत्री ने सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने और पात्र लोगों को योजनाओं का पूरा लाभ देने को कहा। जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बढ़ती गर्मी एवं लू को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति समय पर करना सुनिश्चित करें।