Banswara
@HelloBanswara - Banswara -
ठीकरिया जीएसएस से शनिवार सुबह 9बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।कनिष्ठ अभियंता अमित कुमार ने बताया किशनिवार को ठीकरिया जीएसएस से जुड़े पुलिसलाइन के सामने के औद्योगिक क्षेत्र प्रथम फीडर परबिजली आपूर्ति निर्धारित समय अवधि के दौरान बंदरहेगी। जिससे ठीकरिया औद्योगिक क्षेत्र के मार्गसंख्या 1,2,3 का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।