शहर में 23600 घरों में पेयजल कनेक्शन और 11251 घरों को सीवरेज से जोड़ने का कार्य चल रहा है। आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता मनीष अरोड़ा ने बताया कि पेयजल और सीवरेज कार्य जारी है। जलापूर्ति के लिए 338.690 किमी पाइपलाइन नगर परिषद क्षेत्र में डाली जाएगी। इसके लिए सीवरेज शोधन संयत्र का निर्माण किया जाएगा साथ ही दो सीवर पंपिंग स्टेशन का भी निर्माण होगा।