जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम:सत्र 2022-23 के 18000 कामों को इसी माह पूरा करने के सख्त निर्देश, काम नहीं किए तो होगी कार्रवाई
महात्मा गांधी नरेगा योजना के कुशल क्रियान्वयन, वर्ष 2025-26 को वार्षिक कार्य योजना व वर्ष 2022-23 तक के अपूर्ण कार्यों से संबंधित जिला स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को करवाया गया। प्रशिक्षण में पंचायत समिति समस्त के कार्यक्रम अधिकारी, ईजीएस सह विकास अधिकारी, सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, एमआईएस मैनेजर व वार्षिक कार्य योजना से संबंधित कनिष्ठ सहायक व कम्प्यूटर ऑपरेटर ने भाग लिया।
प्रशिक्षण में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाललाल स्वर्णकार द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजना का महत्व, उद्देश्य व क्रियान्विती के बारे में विस्तृत चर्चा की एवं सही क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में नरेगा के तहत वर्ष 2022-23 तक 18000 काम अपूर्ण चल रहे है जिन्हें इसी माह के अन्त तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसको लेकर चेतावनी दी गई कि यदि उक्त अवधि में अपूर्ण कामों को पूर्ण नहीं कराया जाता है तो संबंधित जिम्मेदार के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (ग्रामीण विकास) कैलाश बसैर ने प्रधानमंत्री आवास के सफल क्रियान्वयन करने साथ ही समय पर आवास पूर्ण करने के निर्देश दिए। संयुक्त जिला परियोजना समन्वयक (मनरेगा) जिला परिषद कैलाशचन्द्र बारोलिया ने नर्सरी विकास वृक्षारोपण एवं प्रबन्धन पर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही कार्याे के सतत् निरीक्षण करने के निर्देश दिए। अधिशाषी अभियन्ता, ईजीएस महेशचन्द ओझा द्वारा मनरेगा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन यथा रोजगार की मांग, समूहवार कार्य आंवटन, मापन व भुगतान, मेट प्रशिक्षण व मेट के दायित्व, महिला मेट का 50 प्रतिशत नियोजन, एनएमएमएस, निरीक्षण, टेंडर, सामग्री बिलों का प्रमाणीकरण, गुणवत्ता नियन्त्रण आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। समन्वयक आईसी/प्रशिक्षण/पर्यवेक्षण, ईजीएस प्रवीण सिंह राव द्वारा मनरेगा योजना के 7 रजिस्टर, कार्य पत्रावली व रेकार्ड संधारण संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।