जिला प्रशासन ने होली और धुलंडी का अवकाश 7 व 8 को घोषित

बांसवाड़ा| इस बार होली और रंगोत्सल कम मनाया जाएगा इसको लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। जहां ज्योतिषियों ने होलिका दहन 6 मार्च को और रंगोत्सव 7 मार्च को होना बताया है। कहीं सामान्य प्रशासन विभाग घुप 6 विभाग के प्रमुख शासन सचिव जितेंद्र उपाध्याय ने एक आदेश जारी कर अवकाश की तारीखों में संशोधन कर नए आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार उन्होंने अबकाशों की सूची में आंशिक बदलाव करते हुए होलिका दहन अवकाश 7 मार्च को और पूलंजी का सार्बजनिक अवकाश 8 मार्च को घोषित किया है। इससे अब लोगों में असमंजस हो गया है कि होली 6 और 7 को मनाएं या 7 या 8 मार्च को। कहीं बांसवाड़ा जिले में पंचांग के अनुसार ज्योतिषतिदों ने 6 मार्च को होलिका दहन और 7 मार्च को धुलंडी मनाए जाने की घोषणा कर दी है।