Home News Business

देव उठनी एकादशी का अबूझ सावा कल, विवाह-समारोह की रहेगी धूम

Banswara
देव उठनी एकादशी का अबूझ सावा कल, विवाह-समारोह की रहेगी धूम
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा| देव उठनी एकादशी के अबूझ सावे के साथ 12 नवंबर को शादियों का सीजन शुरू होगा। इस दिन बड़ी संख्या में शादियां होगी। वर-वधू पक्ष के परिवार विवाह-समारोह की तैयारी में जुटे हैं। ज्योतिषाचार्य पं. भवानी खंडेलवाल के अनुसार इस बार 12 नवंबर देव उठनी एकादशी के साथ ही 13, 17,18, 22, 23, 25, 26, 28 और 29 नवंबर जैसी तिथियां भी विवाह के लिए शुभ रहेंगी।

दिसंबर में भी विवाह के कई मुहूर्त आएंगे। इसके बाद एक महीने तक सावे नहीं हैं। इधर, शादी समारोह को लेकर बाजार में भी लोगों की अच्छी चहल-पहल नजर आने लगी है। शादी समारोह में ज्वैलरी पर बड़ा बजट खर्च होता है। ऐसे मेंज्वैलरी शोरूमों पर खरीदारी के लिए लोगों की अच्छी आवक रही। सोना और चांदी के भावों में कुछ गिरावट आने से थोड़ी राहत मिली है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×