देव उठनी एकादशी का अबूझ सावा कल, विवाह-समारोह की रहेगी धूम

दिसंबर में भी विवाह के कई मुहूर्त आएंगे। इसके बाद एक महीने तक सावे नहीं हैं। इधर, शादी समारोह को लेकर बाजार में भी लोगों की अच्छी चहल-पहल नजर आने लगी है। शादी समारोह में ज्वैलरी पर बड़ा बजट खर्च होता है। ऐसे मेंज्वैलरी शोरूमों पर खरीदारी के लिए लोगों की अच्छी आवक रही। सोना और चांदी के भावों में कुछ गिरावट आने से थोड़ी राहत मिली है।
