Home News Business

डीईओ ने 9 शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज कराया:डीएसपी बोलीं- अब आरोपियों को करेंगे गिरफ्तार

Banswara
डीईओ ने 9 शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज कराया:डीएसपी बोलीं- अब आरोपियों को करेंगे गिरफ्तार
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा में डमी कैंडिडेट के प्रकरण में पुलिस विभाग जहां अभ्यर्थियों की जांच में जुटा है। वहीं सीएमओ के निर्देश पर हर विभाग पिछले 5 साल की भर्तियों की जांच अपने स्तर पर कर रहा है। इसी सीएमओ के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक ने बुधवार देर शाम को पुलिस को 9 संदिग्ध अभ्यर्थियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। डीएसपी शिवन्या सिंह ने बताया कि यह रिपोर्ट डीईओ से आई है। इसमें से कोई पुलिस गिरफ्त में नहीं। अब हम इस आरोपियों की तलाश में टीम बनाकर गिरफ्तारी करेंगे।

यह आरोपी जिनके खिलाफ दर्ज करा रिपोर्ट

मोर गांव का रहने वाला विनेश गरासिया की पोस्टिंग राजकीय उच्च माध्यमिक वसूनी कुशलगढ़ में है। इसके अलावा टिंबा महूदी में निवाड़ी गौतम कुमार राउमावि पोटलिया में कार्यरत है। पाली बड़ी निवासी नरेश कटारा राउमावि सातसेरा, पाली छोटी निवासी खातूराम राप्रावि सिमलदा पाटन, सुखेड़ा सज्जनगढ़ निवासी रमेश चंद्र अड़ राउमावि पाटन, टिंबा महुदी निवासी राजेंद्र कुमार राप्रावि दर्रा गोपालपुरा पाटन, भूरा कुआ निवासी विक्रम सिंह राउमावि नवागांव बांसवाड़ा, सविता दोधियार निवासी माचा सज्जनगढ़ राउमावि सेनावासा बांसवाड़ा और रमेश दामा दामासाथ सज्जनगढ़ का रहने वाला है और राउमावि भुंगड़ा में कार्यरत है। पुलिस अब इस आरोपियों की तलाश में है।

ने 9 शिक्षकों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

बांसवाड़ा में डमी कैंडिडेट के प्रकरण में पुलिस विभाग अभ्यर्थियों की जांच में जुटा है। वहीं सीएमओ के निर्देश पर हर विभाग पिछले 5 साल की भर्तियों की जांच अपने स्तर पर कर रहा है। सीएमओ के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक ने मंगलवार देर शाम को पुलिस को 9 संधिग्द अभ्यर्थियों के खिलाफ सज्जनगढ़ थाने में प्रकरण दर्ज कराया। डीएसपी शिवन्या सिंह ने बताया कि यह रिपोर्ट डीईओ से आई है। इसमें से कोई पुलिस गिरफ्त में नहीं। अब हम इस आरोपियों की तलाश में टीम बनाकर गिरफ्तारी करेंगे।

शेयर करे

More news

Search
×