Home News Business

ढाेल बजाकर डीईओ प्रारंभिक का किया विराेध,वरिष्ठता सूची में रुपए लेकर जाेड़ रहे हैं नाम

Banswara
ढाेल बजाकर डीईओ प्रारंभिक का किया विराेध,वरिष्ठता सूची में रुपए लेकर जाेड़ रहे हैं नाम
@HelloBanswara - Banswara -

शिक्षा विभाग में शुक्रवार का दिन विराेध प्रदर्शन के नाम रहा। इसमें शिक्षकाें ने डीईओ प्रारंभिक और उनके अधिनस्थ कार्मिकाें के खिलाफ विराेध प्रदर्शन किया। कार्यालय के बाहर जमा शिक्षकाें ने ढाेल बजाए और डीईओ के खिलाफ नारेबाजी की। करीब डेढ़ से दाे घंटे बाद डीईओ प्रारंभिक शैलेंद्र भट्ट और कार्यवाहक सीडीईओ मावजी खांट बाहर आए और शिक्षकाें की मांगाें काे सुना। बाद में डीईईओ भट्ट ने 7 दिन में नाेशनल लाभ का प्रकरण निबटाकर एसीपी के प्रकरण काे पूरा करने का भराेसा दिया। शिक्षक संघ राष्ट्रीय के संरक्षक गमीरचंद पाटीदार ने कहा कि डीईओ कार्यालय के लिपिक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। इसकी शिकायतें भी शिक्षकाें ने डीईओ काे की थी। पर, काेई कार्यवाही नहीं की गई। विभाग में शिक्षकाें के कई प्रकरण लंबित हैं जिसमें भ्रष्टाचार हाेना लग रहा है। जिला मंत्री दिलीप पाठक ने बताया कि काेर्ट से हेमलता बनाम राज्य सरकार प्रकरण के निर्णय में शिक्षकों को नोशनल लाभ दिया जाना था, लेकिन 8 माह से यह लाभ नहीं देकर केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है। इस दाैरान सुरेश बुनकर ने कहा कि नाेशनल तिथि से एसीपी काे लेकर डीईओ और सीडीईओ काे 11 बार शिकायतें की गई हैं, लेकिन हर बार आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं हुआ। सीडीईओ व डीईओ को 11 बार ज्ञापन देकर नोशनल तिथि से एसीपी देने के मामले में ज्ञापन देना बताया जिसमे हमेशा डीईओ प्रारम्भिक ने प्रकरण दिखवाते हैं, अभी काउंसलिंग चल रही है, अगले सप्ताह करवाते है, दो दिन बाद आदेश करवाते हैं। इस प्रकार के बहाने बनाकर लौटफेरी की गई।


कार्यालय में शिक्षकाें का डेपुटेशन कर रखा
शिक्षकाें ने आराेप लगाए हैं कि डीईईओ कार्यालय में कई शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर हैं। वहीं स्कूलाें में शिक्षक नहीं हैं। एकल शिक्षक के भराेसे स्कूल चल रही हैं वहां पर डीईओई डेपुटेशन का अधिकार नहीं हाेना बता कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं। संगठन के संयुक्त जिला मंत्री रमेश पाटीदार ने कहा कि मंत्री महोदय से लिपिक की शैली को अवगत करवाने तथा उसे डीईओ प्रारम्भिक बांसवाड़ा कार्यालय से हटाकर अन्यत्र कार्यालय में लगाने की मांग करने की बात कही।


लालच में वरिष्ठता की फाइलें गायब करने का भी आराेप
इस विराेध प्रदर्शन के दाैरान आराेप लगाए गए कि शिक्षा विभाग में इन दिनाें वरिष्ठता का िनर्धारण किया जा रहा है। शिक्षक स्वयं अपनी फाइलें जमा करा रहे हैं। पीईईओ से भी जमा हाे रही है, लेकिन यहां लिपिक रुपए की लालच में फाइलें गायब कर रहे हैं। शिक्षकाें के वरिष्ठता सूची में नाम नहीं जाेड़े जा रहे हैं। इसके अलाव स्थाईकरण में डाॅक्यूमेंट वैरीफिकेशन में भी रुपए लेकर दस्तावेज सत्यापन करने की बात शिक्षकाें ने रखी। इस दाैरान निमेष पाटीदार, संतोष रावल, मुकेश डामोर, सुरेश बुनकर, राजेन्द्र प्रसाद सेवक, जितेंद्र पानेरी, यज्ञदत्त जोशी, रमेश व्यास, पूर्णाशंकर शर्मा, परमेश्वर पाटीदार, मोहनलाल बुनकर रमेश व्यास गढ़ी, भगवतीशंकर ठाकुर, पृथ्वीसिंह पडवाल, जयदीप पाटीदार नारायणलाल पाटीदार ने संबोधित किया


बांसवाड़ा. 
विभाग के नाे अपील के बाद भी डीईओ कार्यालय से अभ्यावेदन किए खारिज

शेयर करे

More news

Search
×