Home News Business

थर्ड पार्टी से जांच की मांग: सीवरेज और नल कनेक्शन के लिए पूरा शहर खोद दिया, एक साल बाद भी मरम्मत नहीं की

Banswara
थर्ड पार्टी से जांच की मांग: सीवरेज और नल कनेक्शन के लिए पूरा शहर खोद दिया, एक साल बाद भी मरम्मत नहीं की
@HelloBanswara - Banswara -

शहर में आरयूआईडीपी द्वारा सीवरेज कनेक्शन और जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन देने के लिए सड़कें खोदी गई। इससे शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नियमानुसार खुदाई के 14 दिन के भीतर मरम्मत कार्य पूरा करना होता है, लेकिन शहर की कई कॉलोनियों में एक साल बीत जाने के बावजूद सड़कें खोदी हुई पड़ी है।

आरयूआईडीपी ने न तो गड्‌ढे भरवाए और न ही सड़क की मरम्मत करवाई। इस मुद्दे को लेकर भाजपा ने मंगलवार को हाउसिंग बोर्ड शिव हनुमान मंदिर के सामने आरयूआईडीपी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। भाजपा ने आरोप लगाया कि सीवरेज और जल मिशन के तहत कार्य 2025 तक करना है, लेकिन ठेकेदार ने जल्दबाजी के लिए पूरा शहर को खोद दिया है, साथ ही टेंडर की शर्तों के मुताबिक क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत पूर्व में जिस तरह की सड़क थी, उसी तरह तैयारी करनी थी, जो नहीं की जा रही है।

साथ ही डब्लयूएमएमएम-150 एमएम एवं 200 एमएम पीएमसी 20 एमएम करना है, वहां पीसीसी 125 एमएम और मेन रोड पीसीसी 150 एमएम करना है, लेकिन जहां भी खुदाई की गई है वहां डब्ल्यूएमएम एवं पीसीसी नहीं की जा रही है, जिसके कारण लोगों को आने जाने की समस्या हो रही है।

साथ ही पार्षदों का कहना है कि 10-10 वार्डों में एक साथ खुदाई कर दी है और महीनों तक मरम्मत नहीं की गई है। भाजपा पार्षदों ने आईएसजीडी के प्रिसिंपल सेक्रेट्री को पत्र लिखकर कॉन्ट्रेक्ट पैकेज में अनियमितता को लेकर थर्ड पार्टी से जांच की मांग की है।

भाजपा ने ठेकेदार पर सभी काम नियम विरुद्ध करने का आरोप लगाया। पार्षद महावीर बोहरा ने कहा कि कई बार नगर परिषद और आरयूआईडीजी के अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

इस दौरान हकरू मईड़ा, पार्षद महावीर बोहरा, युगल उपाध्याय, कल्पेश सेवक, योगेश जोशी, सोनिया वैष्णव, धीरज मेहता, शालिनी जैन, दीपिका भावसार, नगर अध्यक्ष निलेश जैन, शारदा परमार सहित भाजपा के पदाधिकारी, मोर्चों के पदाधिकारी, बूथ प्रभारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

शेयर करे

More news

Search
×