Home News Business

खेत में चंदन के पेड़ काटने आए बदमाश, 2 को पकड़ा

Banswara
खेत में चंदन के पेड़ काटने आए बदमाश, 2 को पकड़ा
@HelloBanswara - Banswara -

एक पेड़ काट दिया, दूसरे को काटते समय जागा मालिक

ओजरिया सब्जी मंडी के पास गुरुवार रात एक खेत से तस्करों ने चंदन का पेड़ चुराने का प्रयास किया। तस्करों ने एक पेड़ तो काट लिया और दूसरा काट ही रहे थे कि आवाज से खेत मालिक को भनक लग गई और घेराबंदी कर 2 बदमाशों को पकड़ लिया।
बाद में कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। चंदन चोरोें के पकड़ में आने पर एक पूरे गिरोह का पर्दाफाश होने की उम्मीद है। फरियादी विकास खराड़ी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनके भाई दीपक और उनके खेत में आम और चंदन के पेड़ लगाए है। रात 10 बजे चार से पांच बदमाश खेत में घुसे और कुल्हाड़ी से चंदन का एक पेड़ काट डाला।
लेकिन, खड़खड़ाहट की आवाज पाकर खेत में किसी के होने की भनक लगी तो मौके पर गए। इस पर देखा कि कुछ बदमाश चंदन का पेड़ काट रहे थे जो हमें देखकर कुल्हाड़ी छोड़कर भागने लगे। इसी बीच 2 बदमाशों को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

शेयर करे

More news

Search
×