Home News Business

कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक:संपर्क पोर्टल और मुख्यमंत्री शिकायत के प्रकरण जल्द निबटाने के निर्देश दिए,लापरवाही पर कार्यवाही की चेतावनी

Banswara
कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक:संपर्क पोर्टल और मुख्यमंत्री शिकायत के प्रकरण जल्द निबटाने के निर्देश दिए,लापरवाही पर कार्यवाही की चेतावनी
@HelloBanswara - Banswara -

कलेक्टर डॉ इन्द्रजीत यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे काम पर फोकस करें और कम प्रगति वाले कार्यो व योजनाओं को गंभीरता से लेते हुए पूरा करे।सोमवार को सूचना एवं प्रौद्योगिकी कार्यालय के वीसी कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक में वीसी के माध्यम से दिए।

बैठक में पेन्शन प्रकरणों में 90 प्रतिशत से कम प्रगति में नगर परिषद के अधिकारी को कहा कि वे कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करे। कलेक्टर ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज जन अभियोगों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से उनकी प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विशेष रूप से जोर दिया कि पोर्टल पर लंबित सभी प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री प्रकोष्ठ से प्राप्त प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए और इनका समाधान शीघ्र किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही न बरते।

बैठक में आंगनवाड़ी केंद्रों में बकाया विद्युतीकरण और विद्युतीकरण बार आंगनवाड़ी केंद्रों में पंखा और बल्ब लगाने का कार्य, मुक्तिधाम विकास कार्य,⁠ निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्रों की प्रगति और जर्जर और मरम्मत योग्य केंद्रों के प्रस्ताव संपर्क पोर्टल के मामलों में समयबद्ध निस्तारण पर जोर दिया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, जल स्वालम्बन, नरेगा,प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, राजकीय विद्यालयों एवम् हॉस्टल के पास भूमि आवंटन संबंधी दस्तावेज की उपलब्धता ,बकाया भूमि आवंटन,अतिक्रमण संबंधी समस्या का निवारण व ⁠गिरदावरी, क्षतिग्रस्त सडको की मरम्मत, ईकेवायसी आयुष्मान भारत मिशन,एनसीडी स्क्रीनिंग,एएनसी रजिस्ट्रेशन,पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आदि बिन्दुओं पर संबंधी अधिकारियों से चर्चा की।

शेयर करे

More news

Search
×