Home News Business

सीआई अनिल सदर और पुनाराम काे गढ़ी सब इंस्पेक्टर विक्रम तिवारी अब डीएसटी के इंचार्ज

Banswara
सीआई अनिल सदर और पुनाराम काे गढ़ी सब इंस्पेक्टर विक्रम तिवारी अब डीएसटी के इंचार्ज
@HelloBanswara - Banswara -

एसपी राजेश कुमार मीणा ने अपना पदभार ग्रहण करने के 35 दिनाें बाद मंगलवार रात जिले में पांच सीअाई व चार सब इंस्पेक्टर के तबादले किए हैं। सूची में पांच थानाधिकारी बदल दिए हैं। सीआई अनिल जाेशी काे सदर थानाधिकारी लगाया है। वे चित्ताैड़ जिले के चंदेरिया थाने से स्थानांतरित हाे कर बांसवाड़ा आए हैं। उन्हें यहां ज्वाॅइनिंग से पहले ही सदर थानाधिकारी पद पर नियुक्ति दी है।

सीआई पुनाराम काे सदर से गढ़ी थानाधिकारी लगाया है। सीआई मनीष चारण काे गढ़ी से लाेहारिया थानाधिकारी, सीआई दिलीप सिंह काे माेटागांव से आनंदपुरी थानाधिकारी लगाया है। काेटा रेंज से पिछले दिनाें स्थानांतरित हाेकर आए सीआई रमेश चंद्र मीणा काे पुलिस लाइन से एसपी ऑफिस की जिला विशेष शाखा का इंचार्ज बनाया है।

डीएसटी इंचार्ज के पद पर हाल ही गंगानगर से स्थानांतरित हाेकर आए सब इंस्पेक्टर विक्रम तिवारी काे नियुक्ति दी है। सज्जनगढ़ थानाधिकारी सब इंस्पेक्टर धनपत काे माेटागांव थानाधिकारी के पद पर लगाया है। उनके स्थान पर अन्य जिले से स्थानांतरित हाेकर आ रहे सब इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह काे लगाया है। स्थानांतरित किए गए धनपतसिंह काे अभी अगले आदेशों तक रिलीव हाेने से राेक दिया है।

शेयर करे

More news

Search
×