एसपी कावेंद्रसिंह सागर ने एक आदेश जारी कर 10 एएसआई, 36 हैड कांस्टेबल और 47 कांस्टेबलाें के तबादले किए। जारी आदेश के मुताबिक भूंगड़ा थाने से एएसआई कैलाशसिंह काे सल्लाेपाट, लाेहारिया से जयसिंह काे अनास चाैकी, निर्भरसिंह काे लिमथान चाैकी से खमेरा, चंद्रवीरसिंह काे रिजर्व पुलिस लाइन से काेतवाली, अंबालाल काे खमेरा से भूंगड़ा, नारायणलाल काे खमेरा से पाटन, गाेविंदलाल काे काेतवाली से लिमथान चाैकी, अमरसिंह काे पाटन से काेतवाली, रणजीतसिंह काे कुशलगढ़ से रिजर्व पुलिस लाइन, लाेकेंद्रसिंह काे रिजर्व पुलिस लाइन से महिला थाना लगाया गया है। वहीं 36 हैड कांस्टेबल और 47 कांस्टेबलाें को भी इधर-उधर किया है।