Home News Business

पहली बार कोटड़ा और कुशलकोट में सीसीटीवी कैमरे लगाए, 1 घंटा पहले ही केंद्र पर पेपर पहुंचेंगे

Banswara
पहली बार कोटड़ा और कुशलकोट में सीसीटीवी कैमरे लगाए, 1 घंटा पहले ही केंद्र पर पेपर पहुंचेंगे
@HelloBanswara - Banswara -

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से जिले में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो रही हैं। इस बार प्रश्नपत्र का प्रारूप थोड़ा बदला गया है, इससे छात्रों को अधिक तर्कशील उत्तर लिखने का मौका मिलेगा। छात्रों को रटने की बजाय समझकर उत्तर देना होगा। पहली बार सत्रांक में अधिकतम 5 अंक पौधारोपण और उसकी सुरक्षा के लिए छात्रों को मिलेंगे।

परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को समय से 30 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य होगा। मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। जिले में कुल 178 सेंटर्स बनाए हैं। पहली बार बोर्ड ने सुरक्षा की दृष्टि से अरथूना ब्लॉक के 2 सेंटर्स कोटड़ा और कुशलकोट पर सीसीटीवी लगवाए हैं। साथ ही बोर्ड ने अधिकतर पेपर्स परीक्षा केंद्रों के नजदीकी थानों में रखवाए हैं। इधर सेंटर केंद्राधीक्षक और अतिरिक्त केंद्र अधीक्षक के साथ पेपर कॉर्डिनेटर संबंधित थानों से पेपर कलेक्ट कर एक घंटे पहले एग्जाम सेंटर्स पर पहुंचाने का काम करेंगे।

डीईईओ शफब अंजुम ने बताया कि इस दौरान 3 से 4 फ्लाइंग एग्जाम सेंटर्स का औचक निरीक्षण करेंगी। जहां भी लापरवाही दिखेगी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गढ़ी और वजवाना सेंटर पर स्कूल स्तर पर ही सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल तक और 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 9 अप्रैल तक होंगी। नए पैटर्न से छात्रों को रटने की बजाय समझकर उत्तर देना होगा। इसका लाभ उन्हें आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी मिलेगा। साथ ही, इससे मूल्यांकन प्रक्रिया और पारदर्शी बनेगी। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में कम समय लगेगा।

बहुवैकल्पिक प्रश्नों की संख्या अधिक होने से औसत और प्रतिभावान दोनों ही तरह के छात्रों को इसका फायदा मिलेगा। - प्रकाश पंड्या, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सेंटर्स परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने के लिए सभी प्रश्नपत्र डबल लॉक की अलमारी के साथ पुलिस थानों में सुरक्षित रखे हैं। यहां 2-2 होमगार्ड तीन पारियों में 8-8 घंटे की ड्यूटी देंगे।

जिले में कुल 178 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इनमें से 168 केंद्रों के प्रश्नपत्र नजदीकी पुलिस थानों में रखवाए हैं। जिले के दो परीक्षा केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ी और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वजवाना पर सीसीटीवी कैमरों से छात्रों पर निगरानी रखी जाएगी। केंद्रों के अधीक्षक, अतिरिक्त अधीक्षक और पेपर को-ऑर्डिनेटर सुबह करीब 7 बजे थानों से पेपर कलेक्ट करेंगे और परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले तक परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाने का काम करेंगे।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×