Home News Business

कॉल कर बोला था- 2 व्यक्ति आएंगे, उन्हें दे देना:हिस्ट्रीशीटर कायनात स्कूल बैग में बहन तबस्सुम के घर लाई थी ड्रग्स

Banswara
कॉल कर बोला था- 2 व्यक्ति आएंगे, उन्हें दे देना:हिस्ट्रीशीटर कायनात स्कूल बैग में बहन तबस्सुम के घर लाई थी ड्रग्स
@HelloBanswara - Banswara -

इंदिरा कॉलोनी में मंगलवार रात दो नशेड़ियों को ड्रग्स देते पकड़ी गई हिस्ट्रीशीटर तबस्सुम के घर ड्रग्स उसी की परतापुर में रहने वाली हिस्ट्रीशीटर बहन कायनात छोड़ गई थी। कायनात कार ड्राइव करके आई थी और स्कूल बैग छोड़ गई थी। इसमें ड्रग्स था। कायनात ने बहन तबस्सुम को बोला था कि दो व्यक्ति आएंगे उन्हें पार्सल दे देना। इसके बाद रात को भूंगड़ा थाना क्षेत्र के माहीडेम का रहने वाला जुनैद और कलिंजरा के चौखला क्षेत्र का रहने वाला अमजद ड्रग्स लेने आए, लेकिन इसी दौरान पुलिस को इसकी मुखबिरी मिली और छापेमारी में तबस्सुम समेत तीनों पकड़े गए।

जांच अधिकारी सदर सीआई बुद्धाराम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ड्रग्स कायनात रख गई थी। हालांकि आरोपियों के बयानों की क्रॉस जांच की जा रही है। वह परतापुर में रहती है लेकिन इस कार्रवाई के बाद से कायनात और उसका मंगेतर अल्फेज दोनों की तलाश है।

वहीं आरोपियों के जरिये हमारी टीमें यह जानने की भी कोशिश कर रही हैं कि इन्हें ड्रग्स किस बाहरी व्यक्ति ने सप्लाई किया और यहां इनके कौन- कौन ग्राहक हैं। गौरतलब है कि राजतालाब पुलिस ने इंदिरा कॉलोनी में दबिश देकर नशेड़ियों को ड्रग्स सप्लाई कर रही हिस्ट्रीशीटर तबस्सुम उर्फ तब्बू और ड्रग्स खरीद रहे भूंगड़ा थाना क्षेत्र के माहीडेम के रहने वाले जुनैद और कलिंजरा के चौखला क्षेत्र के रहने वाले अमजद को भी गिरफ्तार किया था।

शेयर करे

More news

Search
×