Home News Business

पाकिस्तान से काॅलर बाेला-25 लाख की लाॅटरी खुली, पहले 7000 खाते में जमा कराओ

Banswara
पाकिस्तान से काॅलर बाेला-25 लाख की लाॅटरी खुली, पहले 7000 खाते में जमा कराओ
@HelloBanswara - Banswara -

साइबर ठगाें का नया पैंतरा; युवक ने सूझबूझ दिखाते हुए खुद काे बचाया

लाेगाें की मेहनत की कमाई लुटने के लिए साइबर ठग लगातार नए-नए पैंतरे अपना रहे है। अब बदमाश पाकिस्तान से भी काॅल करके लाेगाें काे लाॅटरी का झांसा दे रहे है। ताजा मामले में शहर निवासी इमरान खान के पास पाकिस्तान से काॅल अाया।
काॅलर ने इमरान काे बधाई देते हुए कहा कि उनकी 25 लाख की लाॅटरी खुली है। लेकिन इससे पहले उन्हें 7200 शुल्क देना पड़ेगा। ठग ने उसे उनके भेजे खाते में जमा कराने के लिए कहा। इतना ही नहीं, जब इमरान काे संदेह हुअा अाैर उन्हाेंने रुपए नहीं जमा कराए ताे काॅलर बार-बार काॅल करने लगा। इमरान ने बताया कि उन्हें पाकिस्तान से 8905667001 नंबर से व्हाट्स काॅल अाया। जिसमें काॅलर ने लाॅटरी की जानकारी दी। इसके बाद उसने व्हाट्स अप पर ही एक अाॅडियाे मैसेज किया अाैर बैंक खाता भी भेजा। लेकिन मुझे पता था कि मैंने काेई लाॅटरी टिकट खरीदा ही नहीं था ताे लाॅटरी कैसे निकल सकती है। इसलिए मैंने रुपए जमा नहीं कराए अाैर ठगी से बच गया। गाैरतलब है कि साइबर ठग कभी खुद काे बैंक अधिकारी बताकर, कभी पूर्व सैनिक बताकर कभी ई-मित्र संचालक बताकर लाेगाें के बैंक खाते अाैर बाकि जानकारियां लेकर झांसे में लेते हैं अाैर फिर उनके बैंक खाते से रुपए चुरा लेते है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से साइबर क्राइम के केस तेजी से बढ़े हैं। हैरानी की बात है कि कई बार बैंक से रुपए निकाल लिए जाते है लेकिन इसका मैसेज तक उपभोक्ता तक नहीं पहुंचता है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×