जांबाज 36 पुलिस अधिकारी व जवानाें का कल हाेगा सम्मान

दैनिक भास्कर व जील अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार काे सुबह 10.30 बजे गुरुकुल पीजी काॅलेज में पुलिस प्राइड अवार्ड कार्यक्रम हाेगा। इसमें 36 पुलिस अधिकारियाें व जवानाें काे सम्मानित किया जाएगा। बांसवाड़ा संस्करण के यूनिट हैड कैलाश राठाैड़ ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ जांच पड़ताल, पेचीदा केस हल करने वाली टीम, पुराने केस का निस्तारण, बेहतर पुलिस थाना, साइबर क्राइम के केस का निस्तारण, पर्यावरण के अनुकुल पुलिस स्टेशन, सबसे उम्रदराज सेवारत पुलिसकर्मी, सबसे प्रभावी पुलिसकर्मी, विभाग की सर्वश्रेष्ठ महिला सिपाही, अभिनव यातायात पुलिसकर्मी, पुलिस लाइन का सर्वश्रेष्ठ कैडेट, काेविड-19 के दाैरान उत्कृष्ट कार्य कैटेगरी के तहत सम्मानित किया जाएगा।
इनका सहयोग : दैनिक भास्कर और जील हॉस्पिटल द्वारा आयोजित पुलिस प्राइड अवार्ड्स में सनरोज कॉलेज, सागवाड़ा और इंडिया सीमेंट प्रालि ने को- स्पांसर एवम मयूर मिल, नागेंद्र राय प्रालि, जम्बुखण्ड महाविद्यालय, बांसवाड़ा सिंन्टेक्स बांसवाड़ा ने एसोसिएट स्पांसर, गुरुकुल कॉलेज डूंगरपुर, सुप्रीम वेस्ट मैनेजमेंट सर्विसेस बांसवाड़ा, होटल उत्सव बांसवाड़ा भी सहयोगी की भूमिका निभा रहे हैं।