कैफे संचालक से मारपीट के विरोध में परतापुर में बाइक रैली निकाली
परतापुर. गढ़ी डिप्टी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग करते व्यापारी। परतापुर| कैफे संचालक से मारपीट करने के विरोध में परतापुर गढ़ी नगरपालिका क्षेत्र के व्यापारियों ने गणेश मंदिर पुराना बसस्टैंड से मौन बाइक रैली निकाली। साथ ही डिप्टी सुदर्शन पालीवाल व थानाधिकारी रोिहत कुमार को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन मंे बताया कि सोमवार को कुछ बदमाशों ने हंगरलैंड कैफे में संचालक के साथ मारपीट व गाली गलौज की थी। साथ ही कैफे में कुर्सियां, कंप्यूटर व गमले तोड़ दिए थे।
संचालक के गले से सोने की चेन भी छीनने का प्रयास किया था। इससे पहले बदमाशों ने खेड़ा के एक होटल में भी झगड़ा किया था। परतापुर समेत आसपास के क्षेत्र मंे असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट, लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही हैं। जिससे व्यापारियों और आमजन में भय व्याप्त है। जिनकी सुरक्षा करना आवश्यक है। क्षेत्रवासियों व व्यापारियों ने असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। व्यापारियों ने नगरपालिका क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को शुरू करवाने की भी मांग की है। इस मौके पर परतापुर गढ़ी के सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।