दिया जा रहा है बढ़ावा: बिजली चोरी करने वालों को छूट, केवल 25% ही राशि देनी होगी

चुनावी साल में सरकार इस तरह की योजना देकर वोटरों का समर्थन हासिल करने में जुटी है, लेकिन ईमानदारी से बिजली का उपयोग करने वालों का क्या कसूर है। डिस्कॉम हर साल इस तरह एमनेस्टी योजना लाकर चोरी करने वालों को बहुत ज्यादा फायदा दे रही है।
डिस्कॉम ने अब बिजली चोरी और दुरुपयोग के मामलों के लिए 30 सितंबर तक एमनेस्टी योजना लागू की है। योजना के तहत लंबित पड़े बिजली चोरी पर दुरुपयोग के मामले सहायक अभियंता कार्यालय पर ही समाधान किया जा रहा है।
