चुराने से पहले काॅल करके ठग बाेला-खाते में बहुत रुपए है और पैसा चुराता गया

टेलीकाॅम इंजीनियर काे झांसा देकर साइबर ठग ने बैंक खाते से 90 हजार रुपए चुरा लिए। घटना भीलवाड़ा के जहाजपुर तहसील के कृष्णगाेपाल पुराेहित केे साथ हुई। लेकिन इतनी बड़ी ठगी के तीन दिन बाद भी अपनी शिकायत दर्ज करवाने के लिए भटकना पड़ रहा है।
इस संबंध में उन्हाेंने शुक्रवार काे एसपी काे लिखित शिकायत की। जिसमें बताया कि वह एक निजी दूरसंचार कंपनी में टेलीकाम इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। 3 मार्च काे उन्हें अज्ञात व्यक्ति ने काॅल किया। काॅलर ने कृष्णगाेपाल काे व्हाट्सअप चेक करने के लिए कहा। व्हाट्स पर क्यू-आर कोड आया हुआ था। जिस पर काॅलर ने उस पर ओके करने के लिए कहा।
कृष्णगाेपाल के ओके करते ही उनके आईसीआईसीआई बैंक खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन से कुल 90 हजार रुपए अन्य खाते में हस्तांतरित हाे गए। खास बात यह है कि काॅलर इतना शातिर था कि उसने काॅल शुरू हाेने के दाैरान ही फरियादी का बैंक डिटेल खंगाल लिया और कृष्णगाेपाल का नाम लेते हुए कहा कि खाते में बहुत रुपए पड़े हैं।
जैसे ही पहले 25 हजार रुपए कैश ट्रांसफर का मैसेज आया ताे कृष्णगाेपाल ने काॅलर से बाकी रुपए नहीं चुराने का आग्रह किया लेकिन काॅलर इस पर भी नहीं रुका और कैश चुराता गया। इस पर तत्काल बैंक जाकर खाता बंद करा दिया। इसकी शिकायत उसी दिन काेतवाली में दी लेकिन अब तक प्रकरण दर्ज नहीं किया है।
