Home News Business

बांसवाड़ा के इनामी बदमाश को जोधपुर में मजदूरी करते पकड़ा:साइक्लोनर टीम से बांसवाड़ा पुलिस ने मांगी थी मदद, पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज है 13 केस

Banswara
बांसवाड़ा के इनामी बदमाश को जोधपुर में मजदूरी करते पकड़ा:साइक्लोनर टीम से बांसवाड़ा पुलिस ने मांगी थी मदद, पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज है 13 केस
@HelloBanswara - Banswara -
जोधपुर रेंज पुलिस की साइक्लोनर टीम ने वांछित बदमाश को पकड़कर बांसवाड़ा पुलिस को सौंपा।

जोधपुर रेंज पुलिस की साइक्लोनर टीम अपनी रेंज के साथ-साथ एसओजी व अन्य जिलों के वांछित बदमाशों को भी पकड़ने में लगातार मदद कर रही है और इस बार बांसवाड़ा पुलिस के आग्रह पर 20 हजार के इनामी बदमाश को जोधपुर में पकड़ा है। बांसवाड़ा का यह हिस्ट्रीशीटर वहां की पुलिस से बचने के लिए जोधपुर में फरार काटने के लिए एक फैक्ट्री में मजदूरी कर रहा था।

रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि बांसवाड़ा पुलिस ने जानकारी मिली कि वहां के निचला घंटाला निवासी अजय उर्फ अजु उर्फ अजुड़ा चरपोटा कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर 13 मामले दर्ज हो रखे हैं और जिनमें से तीन में वह वांछित है। उसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित हो रखा है। उसके मारवाड़ में छिपे होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि आरोपी अजय के कलर की फैक्ट्री में काम करने की जानकारी है। यह बदमाश आला दर्जे का वाहन चोर, लुटेरा है। इसके अलावा उसकी कोई अन्य जानकारी नहीं है।

इस पर आईजी कुमार के निर्देश पर अजय को पकड़ने के लिए साइक्लोनर टीम ने बांसवाड़ा शब्द से बांस और बंबू से ऑपरेशन बंबू चलाया। इसी बीच, रेंज स्तरीय संजय कंट्रोल रूम में एक मजदूर ने कॉल कर बताया कि वह बांसवाड़ा का रहने वाला है और यहां कलर की निर्माणाधीन फैक्ट्री में मजदूरी करता है। उसका ठेकेदार अजय उसे मजदूरी के पैसे नहीं दे रहा है। रुपए मांगने पर धमकाता है।

बांसवाड़ा का नाम आते ही साइक्लोनर टीम ने उस व्यक्ति से संपर्क कर पूरा विवरण लिया, तो पता चला कि उसका ठेकेदार अजय है, जो बदमाश है। उसके बारे में जानकारी मिलते ही टीम बोरानाडा स्थित उस कलर की फैक्ट्री में पहुंच अजय को पकड़ना चाहा, लेकिन बदमाश साइक्लोनर टीम को देख वहां से भागने लगा। कुछ देर की मशक्कत के बाद टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। इसकी सूचना के बाद जोधपुर पहुंची बांसवाड़ा पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस की साइक्लोनर टीम में उप निरीक्षक देवाराम के साथ हैड कांस्टेबल महिपालसिंह, कांस्टेबल अशोक कुमार, घासीलाल, राजूनाथ व भंवर शामिल रहे। इन्हें जोधपुर में विशेष कार्यक्रम के दौरान रेंज स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

बिना पहचान उजागर किए यहां करें शिकायत

आईजी कुमार ने बताया कि कोई भी आम नागरिक किसी भी बदमाश या अन्य अपराध से जुड़ी सूचना खुद की पहचान उजागर किए बिना रेंज पुलिस के कंट्रोल रूम (संजय) के नंबर 0291-2650811 अथवा वाॅट्सएप नंबर 9530441828 पर दे सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति की गोपनीयता का पूर्ण रूप से ख्याल रखा जाएगा।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×