Home News Business

बांसवाड़ा को मिला "एंथम सोंग" के दो वर्ष पूर्ण हुए

Banswara
बांसवाड़ा को मिला "एंथम सोंग" के दो वर्ष पूर्ण हुए
@HelloBanswara - Banswara -

"देवेशी कंसारा फिल्म्स" द्वारा निर्देशित व निर्मित बांसवाड़ा एंथम सोंग के आज युवा दिवस पर दो वर्ष पूर्ण हो चुके है जिसमें वागड़ के युवा संगीत कलाकार शुभम कंसारा ने गीत संगीत के साथ ही अपनी आवाज़ दी है सह गायक के रूप में जानवी कंसारा तथा नीति कंसारा ने अभिनय किया है  विडियो गीत का लोकार्पण सूचना व जनसंपर्क अधिकारी कमलेश जी शर्मा , महारावल जगमाल सिंह तथा संगीतकार गजेन्द्र प्रसाद पंड्या के द्वारा किया गया।

इस विडियो सोंग को अब तक 17 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है आप इस  वीडियो सोंग को "शुभम कंसारा बांसवाड़ा" यूट्यूब चैनल पर देख सकते है जिसमें बांसवाड़ा की भौगोलिक तथा ऐतिहासिक स्थल के साथ साथ शहीद हर्षित भदोरिया को भी गीत के माध्यम से नमन किया है

शेयर करे

More news

Search
×