Home News Business

बुआ के पोते व ताऊ के लड़के ने किया रेप :नाबालिग का मुंह दबाकर 1KM दूर सूनी झोंपड़ी में ले गए, 6 घंटे बाद घर छोड़ा, एक गिरफ्तार

Banswara
बुआ के पोते व ताऊ के लड़के ने किया रेप :नाबालिग का मुंह दबाकर 1KM दूर सूनी झोंपड़ी में ले गए, 6 घंटे बाद घर छोड़ा, एक गिरफ्तार
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां रिश्ते में बुआ के पोते (भतीजे) और ताऊ के लड़के (चचेरे भाई) ने 16 साल की नाबालिग के साथ सामूहिक गैंग रेप किया। वारदात से पहले आरोपी नाबालिग का मुंह दबाकर पैदल-पैदल सूनी झोपड़ी में ले गए। वहां मुंह में रूमाल डालकर उसके साथ बारी-बारी से रेप किया। करीब 6 घंटे बाद बदमाश लड़की को घर छोड़ गए। बदमाशों ने नाबालिग का अपहरण रात 11 बजे किया जब वह घर से बाहर बाथरूम के लिए निकली थी। परिवार ने रात में गायब होने की बात पूछी तो नाबालिग बिलख-बिलखकर रोने लगी। उसने मां से आपबीती बताई। पीड़िता की मां ने गुरुवार को मामला दर्ज कराया। पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को पकड़ लिया है। दूसरे की तलाश की जा रही है।

मामला बांसवाड़ा जिले के आंबापुरा थाने का है। आंबापुरा थाना प्रभारी गजवीर सिंह ने बताया कि 5 मार्च को रात 11 बजे नाबालिग घर से बाहर बाथरूम के लिए निकली थी। तभी शंकर डिंडोर (चचेरा भाई) एवं संदीप मईड़ा (बुआ का पोता) ने उसका मुंह दबा लिया। वे अंधेरे में उसे करीब 1KM दूर झोपड़ी में ले गए। पीड़िता ने बताया झोंपड़ी में कोई नहीं था। इसके बाद उसके मुंह में रूमाल फंसाकर आरोपियों ने बारी-बारी से रेप किया। बाद में उसे सुबह 5 बजे करीब घर पर छोड़ गए। घर पहुंचने पर मां ने गायब होने का कारण पूछा तो बेटी ने पूरी घटना बताई। इसके बाद पीड़िता ने उसकी मां के साथ थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। मामले में आरोपी शंकर को पकड़ा जा चुका है, जबकि संदीप की तलाश की जा रही है।

धमका रहा है संदीप

मामले में संदीप की ओर से नाबालिग और उसके परिवार को धमकियां मिल रही हैं। बदमाश की ओर से थाने में दर्ज शिकायत को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। अब तक लोकलाज के चलते ही मामला दर्ज नहीं कराया था।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×